Breaking News

दूरस्थ शिक्षा के बी एड नियमित के छात्रों का आदर्श मध्य विद्यालय लहेरियासराय में सेमिनार का आयोजन

दरभंगा, विजय भारती:- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा के बी एड नियमित के छात्रों ने बुधवार को आदर्श मध्य विद्यालय लहेरियासराय में सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार का विषय स्वास्थ्य व शिक्षा था।साथ ही वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया।दूरस्थ शिक्षा के बी एड नियमित के विभागाध्यक्ष महोदय डॉ अरविंद कुमार मिलन,स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री संजीव कुमार मिश्र की उपस्थिति में संपन्न हुई कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान से किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया । उपरोक्त विषय पर स्कूल के शिक्षकों ने अपना वक्तव्य दिया जिनमें शकील अहमद ,प्रेमलता कुमारी, प्रधानाध्यापक संजीव कुमार मिश्र, दूरस्थ शिक्षा के निदेशक डॉ अरविंद कुमार मिलन एवं छात्र अध्यापकों ने अपनी अपनी बातें रखी।विषय को उद्धृत करते हुए प्रधानाध्यापक संजीव कुमार मिश्र ने कहा कि स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है उन्होंने छात्रों से अपने जीवन में राम के चरित्र को उजागर करने की बात कही स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर बल दिया वहीं डॉ अरविंद कुमार मिलन ने स्वच्छता को सर्वोपरि बताते हुए स्वास्थ्य के लिए इसे पहली शर्त माना। उन्होंने मौलिक रूप में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के संबंधों को उद्धृत किया उन्होंने कहा शिक्षा तभी पूर्ण मानी जा सकती है जब स्वास्थ्य पूर्ण हो उन्होंने खाली पेट भजन भी संभव नहीं है। इसकी महत्ता को बताते हुए शिक्षा से इसे जोड़कर एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे अनेक प्रयासों को उद्धृत किया छात्र अध्यापकों में जयप्रकाश साह ने इस संबंध में अपने विचार व्यक्त किए । मंच संचालन सौरभ कुमार के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया व पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता का संदेश प्रसारित किया गया। मौके एकांश कुमार, चंद्रकांत कुमार,राजेश, अशोक, अमरेंद्र, चंदन, जवाहर, नियति रचना, श्रृष्टि, श्रुति, अभिषेक, सोनू, आशीष आदि उपस्थित थे।

Check Also

एडीजे प्रथम श्री रामाकांत की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

दरभंगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार …

दरभंगा :: 06 मई से 08 मई तक होगा ए.वी.एस.सी/ए.वी.पी.डी का मतदान, बनाए गए 23 मतदान दल

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव-2024 के …

चुन्ना अपहरण मामले में लालबाबू समेत 9 दोषी करार, 15 मई को सजा पर होगी सुनवाई

दरभंगा। चुन्ना अपरहण मामले में तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश ने सोमवार को विभिन्न जिला व …