Breaking News

नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी पर जानलेवा हमला किया

हरलाखी :- इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैम्प के एसएसबी जवानों पर काईवाई के दौरान करीब दो दर्जन तस्करों ने पथराव कर जानलेवा हमला किया. हमले में दो एसएसबी के जवान घायल हो गये. घायल एसएसबी की पहचान कांस्टेबल राज कुमार व वैभव कुमार के रूप में किया गया है. दोनों जवानों का ईलाज सीएचसी उमगांव में कराया गया. घटना मंगलवार रात करीब दस बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एसआई हंसराज के नेतृत्व में करीब आधा दर्जन एसएसबी के जवान भारत नेपाल बॉर्डर पीलर संख्या 284/05 के समीप उमगांव गांव के समीप पुलिया नम्बर तीन के समीप पहुंची जहां महिला समेत करीब डेढ़ दर्जन तस्कर सिर पर चायनीज सेव का पेटी नेपाल से लेकर आ रहे थे.इसी क्रम में एसएसबी जवानों को देख सेव की पेटी को पटक कर अंधेरे का फायदा उठाकर तत्काल सभी तस्कर भाग निकले.

जिसके बाद एसएसबी ने 24 पेटी चायनीज सेव को वाहन में रखकर कैम्प की ओर रवाना हो गए. उसी दौरान महज कुछ ही दूर बाद उमगांव निवासी करीब दो दर्जन तस्करों ने सुनियोजित तरीके से एसएसबी की वाहन को आगे से घेर लिया.और पथराव शुरू कर दी. पथराव करने में अधिकांश महिलाएं थी. वहीं एक तस्कर वाहन के आगे लेट गये और कार्रवाई का विरोध करने लगे. हालांकि इस दौरान एसएसबी ने अपने सूझबूझ से वहां से निकलने में कामयाबी हासिल कर ली.एसएसबी कैम्प का भी किया घेराव जानकारी के अनुसार करीब दो दर्जन की संख्या में तस्करों ने रात करीब इग्यारह बजे पिपरौन कैम्प का भी घेराव करने का दुस्साहस किया. दरअसल सभी लोग जब्त चायनीज सेव को वापस करने का एसएसबी पर दवाब बना रहे थे. जहां एसएसबी के जवानों के द्वारा तस्करों को खदेड़े जाने पर सभी तस्कर भाग निकले. वहीं एक तस्कर का बाइक भी छूट गयी, जिसे एसएसबी ने जब्त कर ली है.हरलाखी

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

झंझारपुर में गुलाब यादव ने कर दिया खेला, अब त्रिकोणीय मुकाबला

  मधुबनी: झंझारपुर लोकसभा का चुनाव त्रिकोणात्मक संघर्ष की राह पर चल पड़ा है। जदयू …

मधुबनी में महिला थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर बदसलूकी व मारपीट, 4 गिरफ्तार

मधुबनी: अरेर थाना क्षेत्र के ढंगा पश्चिम में मंगलवार (20 फरवरी) मारपीट की सूचना मिलने …

Trending Videos