Breaking News

मानव श्रृंखला के दौरान आक्रोशित भीड़ ने बीडीओ को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, देखें वायरल हुआ विडियो

बेगुसराय (आरिफ हुसैन) : मानव श्रृंखला के दौरान बीडीओ साहेब वरीय पदाधिकारी व सरकार को खुश करने के चक्कर में सेना के जवान सहित दो लोगों को जमकर पीट दिया जिसका खामियाजा बीडीओ साहब को भुगतना पड़ा गुस्साई भीड़ ने बीडीओ साहेब को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा ,वही मौका मिलने पर भीड़ से बचने के लिए व बीडीओ साहेब सरकारी गाड़ी को छोड़ मोटरसाइकिल से फरार होने की कोशिश की ,लेकिन आक्रोशित लोगों ने उन्हें पकड़ कर रखा साथ ही करीब आधे घंटे तक अफरा-तफरी के बीच सड़क भी जाम रहे। मामला बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल प्रखंड की है ,जहां बीडीओ मनोज कुमार को आक्रोशित भीड़ ने धक्का मुक्की करते हुए पिटाई कर दी साथी जम कर गाली-गलौज भी किया गया।बताया जाता है कि बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल प्रखंड अंतर्गत कल्याणपुर ढाला के समीप एन एच -31 पर मानव श्रृंखला के दौरान बीडीओ मनोज कुमार ने मोटर साईकिल सवार भारतीय सेना के एक जवान सहित दो युवक को डंडा से पीटा । इससे आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जाम कर दिया ।

देखें विडियो

हालांकि स्थानीय लोगों की पहल पर आधे घण्टा बाद ही जाम को हटा लिया गया । घटना रविवार दोपहर की है । पीड़ित फौजी ने बताया कि अंडमान में ब्रह्मोश मिसाईल का असिस्टेंट हूं और कहा छुट्टी पर घर नवटोलिया ( सा कमाल )आया । रविवार को दोस्त के घर हीरा टोल गांव बाइक पर सवार होकर जा रहा था कि अकारण रोककर मुझे बीडीओ ने डंडा से पीटा । वहीं बीडीओ ने कहा मानव श्रृंखला में बच्चों की भीड़ थी। बच्चे को चोट अथवा धक्का नहीं लगे । इसलिए बाइक सवार को जाने से रोक ।बावजूद वह जबरन जाना चाहा ।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *