Breaking News

“शादी करके फँस गया यार” 19 जनवरी से सिनेमाघरों में !

निर्माण के समय से ही चर्चा बटोरने वाली दीपाली फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फ़िल्म”शादी करके फँस गया यार”का प्रदर्शन 19 जनबरी को बिहार झारखण्ड समेत कई राज्यो में एक साथ किया जा रहा है।फ़िल्म के बतौर निर्माता नीलेश पाण्डे व साधना पाण्डे है जबकि निर्देशक अजय कुमार झा ,लेखक अरविंद तिवारी है फ़िल्म के गीत लिखे है प्यारे लाल यादव व श्याम देहाती वही गीतों को धुन से सजाया है संगीतकार ओम झा ने,नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी व एंथोनी,डीओपी प्रमोद पाण्डे ,एक्शन जीतू सिंह का हैजबकि प्रचारक सोनू निगम है।उल्लेखनीय यह कि फ़िल्म पूरी तरह से परिवारिक और कॉमेडी पैक्ड है जिसे देखक कर दर्शक खूब एन्जॉय करेंगे ।निर्मात के अनुसार फ़िल्म के कंटेंट काफी अच्छे है।हर एक एक सीन को बखूबी पूर्वक फिल्माया गया है।वही निर्देशक अजय कुमार झा का कहना है कि यह भोजीबुड कि पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमें कॉमडी रस के साथ साथ कि गीत संगीत भी कर्ण प्रिय है सबसे खास बात यह है कि फ़िल्म के टाईटल जितना आर्कषक है उतने ही  अच्छे ढंग से फ़िल्म भी मेकिंग किया गया है।फ़िल्म अपने टाईटल के अनुसार पूरी तरह से फिल्माया गया है ।जिसे  देख कर हर वर्ग के दर्शकों मनोरंजीत होंगे।फ़िल्म के मुख्य भूमिका में आदित्य ओझा,तनुश्री ,नेहाश्री,प्रकाश जैस, श्यामली श्रीवास्तव,संजय वर्मा,पल्लवी कोली,रत्नेश वर्णवाल और साथ मे संजय पाण्डे है।गौरतलब की बात है कि फ़िल्म विषेग्यो ने इस फ़िल्म की गणना अभी से शुरू कर दिया है ।इसके लेकर फ़िल्म सोशल मीडिया में काफी गर्म है।

Check Also

अभी-अभी :: मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल, मंच पर मनोज तिवारी ने किया स्वागत

  डेस्क। बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल हो गए है। उन्होंने …

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *