लखनऊ (सुखलाल) : राजधानी के डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग के निकट ट्रेन से टकरा जाने से एक 15 वर्षीय अज्ञात लड़की की मौत हो गयी। सोमवार को दोपहर लगभग 2:30 बजे बादशाहनगर की ओर से डालीगंज रेलवे स्टेशन की ओर जा रही ट्रेन संख्या 22531 छपरा मथुरा एक्सप्रेस से टकराने से

इस युवती की मौत हो गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ और रेलवे सुरक्षा बल ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और मामले की जाँच ने जुट गई। ख़बर लिखे जाने तक मृतिका युवती की शिनाख्त नही हो सकी सकी थी। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लखनऊ सिटी के प्रभारी
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
निरीक्षक एम.के.खान ने बताया कि डालीगंज के निकट ट्रेन संख्या 22531 छपरा मथुरा एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गयी है जिसकी सूचना मिलते ही जीआरपी के जवान मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है युवती की अभी शिनाख़्त नही हो सकी है।