Breaking News

Bihar :: रेडियन कोचिंग क्लासेस में अब बच्चे भी करा सकते हैं बारहवीं कक्षा में नामांकन

Report_  भागलपुर से अजीत कुमार की रिपोर्ट

रेडियन क्लासेस प्लस टू स्कूल में 11वीं कक्षा के नए सत्र की शुरूआत मंगलवार को की गई . संस्थान के निर्देशक प्रांशु सिन्हा ने बताया कि क्लासेस में 11वीं और 12वीं कक्षा के पढ़ाई के साथ-साथ मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की भी तैयारी कराई जाएगी. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रेडियन क्लासेस के बच्चों ने भी JEE MAINS में सफलता हासिल की है और संस्थान का नाम भी ऊंचा किया है .

 

कम समय में एक अच्छी पहचान बना चुके रेडियन क्लासेस ने पिछले वर्ष 2016 में रितिका प्रसाद (रोल नंबर – 7603874) 93.2% लाकर संस्थान का नाम ऊंचा किया है . JEE MAINS एंड BCECE में उत्तीर्ण छात्र एवम छात्राओं आकाश, अवनीश, अमन आरोही ,दीपक कुमार, दीपेश कुमार, रेशमी कुमारी, आनंद ,सौरव और कुणाल शर्मा ने परीक्षा में उत्तीर्ण होकर संस्था का नाम गौरवान्वित किया है .

 

बड़े शिक्षा संस्थानों के मुकाबले रेडियन क्लासेस में भी बच्चों के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है .अब कोटा जाने की जरूरत नहीं भागलपुर शहर में रहकर कम खर्च में ही अच्छी पढ़ाई कर सकते हैं . यहां बच्चों के लिए गर्मियों में A.C CLASSROOM का भी सुविधा मुहैया कराई गई है .

 


बेहतर शिक्षा के लिए संस्थान में जबरदस्त फैकल्टी की भी सुविधा दी गई है ,जिसमें की गणित के लिए इंजीनियर प्रांशु सिन्हा(डायरेक्टर), इंजीनियर गौतम सत्यदेव , केमिस्ट्री के लिए के मिस्टर केशव वर्मा, इंजीनियर उत्सव ठाकुर ,मिस्टर मुरारी ,फिजिक्स के लिए इंजीनियर जेड आलम ,मिस्टर के युवराज, बायो के लिए मिस्टर ज्ञानदीप, मिस्टर सुनील कुमार सिन्हा ,इंग्लिश के लिए मिस्टर ए के शर्मा ,मिस्टर अभिषेक कुमार. एकेडमिक डायरेक्टर मिस्टर सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि जो विद्यार्थी यहां रहकर अपना पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए अलग हॉस्टल के साथ स्टडी मटेरियल, रेगुलर टेस्ट्स, डेली डॉट क्लीयरिंग ,पर्सनल केयर ए.सी क्लास रूम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है और यह भी कहा कि भविष्य में हमारी कोचिंग संस्थान भी नंबर वन पर पहुंचेगी.

Check Also

बिहार में पूर्व मंत्री 2 राइफल और 57 कारतूस के साथ गिरफ्तार

  डेस्क। बिहार में बाहुबल एक बार फिर सिर उठाने लगा है। बक्सर में हथियार …

Ration Card e-KYC :: अब बिहार के बाहर रहने वाले भी राशन कार्ड में करवा सकते हैं आधार सीडिंग

  डेस्क। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत आच्छादित राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य की …

पकड़ौआ विवाह :: ज्वाइनिंग से पहले ही जवान को किडनैप कर करवा दिया ब्याह

डेस्क। बिहार का पकड़ौआ विवाह लोगों के बीच काफी मशहूर है। पकड़ौआ शादी का एक …