Breaking News

बिहार बोर्ड :: रोहिणी प्रकाश व पवन कुमार बनें इंटर साइंस टॉपर, कॉमर्स टाॅपर सत्यम तो आर्ट्स टाॅपर बनीं रोहिणी रानी

डेस्क : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज इंटर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल हुए लगभग तेरह लाख 15 हजार छात्रों के रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दिये गये हैं.

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और सचिव अनूप सिन्हा की मौजूदगी में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने रिजल्ट जारी किया. इंटरमीडिएट के तीनों स्ट्रीम साइंस, वाणिज्य, आर्ट्स और वोकेशनल कोर्स का परीक्षाफल घोषित की.

बता दें कि साइंस में पहले स्थान पर दो टॉपर हैं. नालंदा की रोहिणी प्रकाश और अरवल के पवन कुमार हैं. रोहिणी और पवन दाेनों को 473 अंक मिले हैं.

बता दें कि साइंस में पहले स्थान पर दो टॉपर हैं. नालंदा की रोहिणी प्रकाश और अरवल के पवन कुमार हैं. रोहिणी और पवन दाेनों को 473 अंक मिले हैं. 

वहीं, दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के सत्यजीत सुमन हैं जिन्हें 472 अंक मिले हैं. कला में कुल 79.53 प्रतिशत, कॉमर्स में 93.02 प्रतिशत, साइंस में कुल 81.20 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. कला संकाय में भी रोहिणी रानी टॉपर बनी है और उन्हें 463 अंक मिले हैं.

वहीं, कॉमर्स संकाय में शेखपुरा के सत्यम कुमार टॉपर बने है और उन्हें 472 अंक मिला है. उनके बाद पटना के सोनू कुमार दूसरे स्थान पर रहे हैं और उन्हें 470 अंक मिला है, जबकि बगहा की श्रेया ने 469 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.

Check Also

CIHM :: मिथिला के बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय डिग्रियों को प्राप्त करने का सुनहरा अवसर

डेस्क : चाणक्य इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट (सीआईएचएम) हाल ही में यूरोपियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट …

वाचस्पति मिश्र के न्याय दर्शन से मिथिला में बौद्ध दर्शन निष्प्रभावी – शंकर झा

प्रसिद्ध लेखक शंकर झा की कलम से : मिथिला के अद्वैत वेदान्त दर्शन पर बौद्ध दर्शन …

मिथिला विभूति मण्डन मिश्र आदि शंकराचार्य से पराजित नहीं – शंकर झा

प्रसिद्ध लेखक शंकर झा की कलम से : मण्डन मिश्र “पूर्व मीमांसा दर्शन के बड़े प्रसिद्ध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *