डेस्क : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज इंटर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल हुए लगभग तेरह लाख 15 हजार छात्रों के रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दिये गये हैं.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और सचिव अनूप सिन्हा की मौजूदगी में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने रिजल्ट जारी किया. इंटरमीडिएट के तीनों स्ट्रीम साइंस, वाणिज्य, आर्ट्स और वोकेशनल कोर्स का परीक्षाफल घोषित की.
बता दें कि साइंस में पहले स्थान पर दो टॉपर हैं. नालंदा की रोहिणी प्रकाश और अरवल के पवन कुमार हैं. रोहिणी और पवन दाेनों को 473 अंक मिले हैं.
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
बता दें कि साइंस में पहले स्थान पर दो टॉपर हैं. नालंदा की रोहिणी प्रकाश और अरवल के पवन कुमार हैं. रोहिणी और पवन दाेनों को 473 अंक मिले हैं.
वहीं, दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के सत्यजीत सुमन हैं जिन्हें 472 अंक मिले हैं. कला में कुल 79.53 प्रतिशत, कॉमर्स में 93.02 प्रतिशत, साइंस में कुल 81.20 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. कला संकाय में भी रोहिणी रानी टॉपर बनी है और उन्हें 463 अंक मिले हैं.
वहीं, कॉमर्स संकाय में शेखपुरा के सत्यम कुमार टॉपर बने है और उन्हें 472 अंक मिला है. उनके बाद पटना के सोनू कुमार दूसरे स्थान पर रहे हैं और उन्हें 470 अंक मिला है, जबकि बगहा की श्रेया ने 469 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.