डेस्क : अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, बिहार द्वारा संचालित जिले के आवासीय विद्यालयाें में सत्र 2019-20 में नामांकन हेतु 29 मई से 04 जून 2019 तक आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। निदेशक, समाज कल्याण विभाग द्वारा आवासीय विद्यालयों में नामांकन हेतु पूर्व निधार्रित कार्यक्रमों में आंशिक संशोधन किया गया है। आवेदक द्वारा 18 जून से 21 जून के बीच जिला कल्याण कार्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त किया जायेगा। प्रवेश परीक्षा 23 जून (रविवार) को आयोजित की जायेगी एवं 29 जून 2019 को परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे।
आवासीय विद्यालयाें में नामांकन की प्रक्रिया दिनांक 01 जुलाई से 06 जुलाई 2019 तक पूरी कर ली जायेगी एवं दिनांक 08 जुलाई 2019 से कक्षा प्रारंभ हो जायेगी।
- क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम
- कायस्थ महोत्सव 12 जनवरी को, जरूर पधारें …
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
जिला कल्याण पदाधिकारी को जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण करने एवं विधि-व्यवस्था संधारण कर कार्य संपन्न करने का निदेश दिया गया है।
उक्त प्रवेश परीक्षा में आवासीय विद्यालयाें के विभागीय शिक्षकों को वीक्षण कार्य से पूर्ण रूपेण अलग रखने को कहा गया है। विभाग द्वारा इस परीक्षा के संचालन की संपूर्ण जवाबदेही जिला कल्याण पदाधिकारी को सौपी गई है। उप निदेशक, कल्याण को इसका निरंतर अनुश्रवण करते रहने को कहा गया है।