मोहनलालगंज/लखनऊ (सूरज अवस्थी) : राजधानी लखनऊ मोहनलालगंज निगोहां के बीच नेशनल हाइवे पर दौड रही है अवैध डग्गामार टैक्सीयां जिनमे हर समय खतरे से भरा हुआ सफर।

जानकारी के अनुसार न गाड़ी की फिटनेस न ड्राइवरों का लाइसेंस, न सवारियों के लिए मजबूत सीट व किराया रोडवेज बस से ज्यादा है, और खतरा जान का पूरा मोहनलालगंज निगोहां नगराम गोसाईगंज तक सवारियां लेकर डग्गामार वाहन दौड़ते न तो पुलिस रोकती है और न परिवहन विभाग वाले।
खतरे भरे सफर की शुरुआत मोहनलाल गंज तहसील के पास से ही शुरु हो जाती जहां
पूरे दिन डग्गामार टैक्सी मे सवारियां भरी जाती हैं।
- महान गणितज्ञ प्रो.जे.एल.कर्ण का 90 वर्ष की उम्र में निधन, शोक
- HMV केमिस्ट्री क्लासेज दरभंगा का जलवा बरकरार
- 113 वां बिहार दिवस :: जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, रूपरेखा तय
- Active Mode में दरभंगा मद्यनिषेध, भारी मात्रा में शराब बरामद 2 गिरफ्तार
- BJP दरभंगा पश्चिमी जिला कमिटी घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट…
इन गाड़ियों का किराया भी लगभग बस के बराबर होता है वही सूत्रो की मानें तो कई वाहन तो ऐसे हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन ही समाप्त हो चुका है।
मोहनलालगंज कोतवाली निगोहां थाना गोसाईगंज थाना नगराम थाना व आदि पुलिस चौकी के सामने से दौडती है ये अवैध टैक्सीयां जहां हर समय पुलिस मौजूद रहती है। इसके बाद भी रोड पर डग्गामार टैक्सियां बेखौफ दौड़ते हैं।