पटना (संजय कुमार मुनचुन) : पटना एयरपोर्ट के बाहर इंडिगो के लोडर कर्मचारी कल यानी बुधवार से भूख हड़ताल पर बैठेंगे. इंडिगो अपलोडर कर्मचारियों की मांग है कि इनकी वेतन में इजाफा किया जाए. जब तक वेतन में इजाफा नहीं होगा तब तक ये लोग काम पर नहीं लौटेंगे. दरअसल पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की कुल 44 फ्लाइट आती और जाती है. जिसमें 19 फ्लाइट इंडिगो एयरलाइंस की है. लेकिन इंडिगो एयरलाइंस के अपलोडर कर्मचारियों का वेतन अन्य एयरलाइंस के मुकाबले काफी कम है.

बता दें कि आज से ही पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो अपलोडर कर्मचारियों ने काम करना बंद कर दिया है. इससे पहले करीब 3 महीने पहले भी कर्मचारिओं ने काम बंद किया था, तब इंडिगो एयरलाउंस की तरफ से कहा गया था कि बाद में वेतन बढ़ा दिया जाएगा.
- महान गणितज्ञ प्रो.जे.एल.कर्ण का 90 वर्ष की उम्र में निधन, शोक
- HMV केमिस्ट्री क्लासेज दरभंगा का जलवा बरकरार
- 113 वां बिहार दिवस :: जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, रूपरेखा तय
- Active Mode में दरभंगा मद्यनिषेध, भारी मात्रा में शराब बरामद 2 गिरफ्तार
- BJP दरभंगा पश्चिमी जिला कमिटी घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट…
लेकिन वेतन में इजाफा अब तक नहीं किया गया है. सो इंडिगो अपलोडर ने भूख हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है.
जानकारी के मुताबिक इंडिगो लोडर कर्मचारी का वेतन करीब 8 हजार, जबकि गो एयर- करीब 12 हजार, स्पाइस जेट- करीब 15 हजार, एयर इंडिया- करीब 18 हजार रूपये है.