चकरनगर (रिपोर्ट-डॉ0 एस. बी. एस. चौहान ) : शतार्धिक मनीषी सम्मान एवंम हिंदी कश्मीरी संगम संस्था की डॉ. बीना बूंदकी द्बारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी कोलकात्ता में साहित्यिक बांग्ला साहित्कारों का योगदान/ठाकुर रविंद्रनाथ सिंह टैगौर का कृतित्व और व्यकित्व पर आलेख प्रस्तुत करने के लिए आगरा की सोशल एक्टिविस्ट और जानी-मानी साहित्यकार डॉ. रचनासिंह”रश्मि” को पश्चिम बंगाल कोलकत्ता के राज्यपाल श्री केसरी नाथ त्रिपाठी ने “ललेश्वरी मनीषी” राजभवन कोलकात्ता में सम्मानसे सम्मानित किया।
इससे पूर्व भीअन्य 50 सम्मानों से सम्मानित की जा चुकीं है। 3अंतरराष्ट्रीय और तीन राज्यपालों, हिंदी निदेशालय सहित अलग अलग राज्यों से सम्मान मिलें है। अब तक 1000 से ज्यादा आलेख, कहानी,लघुकथा हाइकु,क्षणिका तुकांत, अतुंकात गीत आदि लिखे है।
इसमें मुंबई से राजमाता प्रकोष्ठ की अध्यक्षा आशा आई, डॉ कुसुम खेमानी अध्यक्ष भारतीय भाषा परिषद कोलकाता, दिनेश कुमार बरोत प्राचार्य वडोदरा, श्री रोहित कुमार ओएनजीसी निदेशक बड़ोदरा, प्रभाकर चतुर्वेदी, डॉ0अमृता चतुर्वेदी दूरदर्शन कोलकाता, जास्मीन जोरहाट रांची, डॉ0 बीना श्रीवास्तव,डॉ0 गीता शर्मा रायपुर आदि की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में डॉ0 सच्ची कक्कड़ दिल्ली मुख्य वक्ता रहे। १२५ लोगों को शतार्धिक सम्मान से सम्मानित से अगाजा गया। श्रीमती सिंह का इटावा की धरती से भी विशेष स्नेह है।
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
- Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA
- लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
- मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
- कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
- प्रशांत किशोर आज करेंगे JSP उम्मीदवारों का ऐलान
- 39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।
- बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)