Breaking News

कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के निकट गिरा बिजली पोल, मची अफरातफरी

झंझारपुर मधुबनी/डॉ.संजीव शमा : झंझारपुर थाना चौक के पश्चिम कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के निकट जानकी विवाह भवन से सटे सड़क किनारे एकाएक जर्जर बिजली पोल गिरने के कारण अफरातफरी मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि लोहे के इस जर्जर पोल से महिनों से उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति किया जा रहा था। इस जर्जर पोल के संबंध में बिजली विभाग को कई बार बदलने की सूचना भी दी गई थी। बाबजूद इस पोल को बदलना तो दूर इसी पोल से नए कॉवर वायर को बांध कर बिजली सप्लाई प्रारंभ कर दिया गया था।

बाजार की मुख्य सड़क पर झुके पोल पर काम करते मिस्त्री

नतीजतन यह हुआ कि थाना चौक-परतापुर सड़क के बीच आने वाली पछवारी टोल में विभाग द्वारा नए बिजली तार का कनेक्शन करते समय ट्रेक्टर से खींचातानी में ही जर्जर पोल ने दम तोड़ दिया। संयोग था कि उस वक्त बिजली की सप्लाई बंद थी। अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी घट सकती थी। वार्ड के पार्षद राघवेंद्र सिंह, राम कशेरा, सच्चु पोद्दार,वैद्यनाथ राम, राजू साह आदि स्थानीय लोगों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि बिजली विभाग द्वारा जर्जर पोल और तार को बदलने में काफी शिथिलता बरती जा रही है। विभाग को चाहिये कि जल्द से जल्द सभी जर्जर पोल एवं तार को बदल कर उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई सुचारु ढंग से करनी चाहिए। इस बावत बिजली विभाग के एसडीओ संजीत कुमार कापड़ ने बताया की जानकारी हुई है पोल बदलने का आदेश दे दिया गया है।

Check Also

बैंकिंग व्यबस्था योजना बन्द – खाता बन्द – ब्याज चालू ! नोटिश जारी !

सोलह वर्ष पहले किया अनुदान राशि का भुगतान, बावजूद बैंक ने भेज दिया नोटिस, लोक …

सशस्त्र-बलों का बाइक से फ्लैग मार्च, पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की तैयारी

डेस्क : पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने व आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले …

आपके काम की खबर :: अब घर बैठे व्हाट्सएप से करें बिजली बिल की गड़बड़ी की शिकायत, ये है व्हाट्सएप नंबर…

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट : दरभंगा के विद्युत अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार दास …