Breaking News

प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था दयनीय : लल्लू

आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के हजारों पद खाली

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था दयनीय है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत ही खराब है। यहां प्रति हजार लोगों में 0.63 प्रतिशत डाक्टर और 1.5 प्रतिशत अस्पताल हैं। आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकत्री के हजारों पद खाली हैं तथा आंगनबाड़ी संस्थाओं के लिए मिलने वाली धनराशि पूरी खर्च नहीं हो रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के 68 प्रतिशत नौनिहाल कुपोषण से ग्रसित हैं। करीब 40 से 50 फीसदी बच्चे कुपोषण के शिकार हैं। महराजगंज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर जैसे जिलों में 50 फीसदी से ज्यादा बच्चे कुपोषण से ग्रसित हैं। केन्द्र सरकार द्वारा पोषण केन्द्रों को आवंटित पैसा खर्च नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा है कि मिड डे मील में खराब क्वालिटी का खाना दिया जाता है जिससे बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास नहीं हो रहा है। मिर्जापुर में मिड डे मील में सूखी रोटी और नमक दिये जाने तथा मिर्जापुर के ही मझवा ब्लाक के स्कूल में 32 बच्चों के बीच 400 ग्राम दूध तथा एक किलो चावल की तहरी परोसने का मामला भी सामने आया है।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …