Breaking News

ऐतिहासिक रहा “चौथा-स्तम्भ” द्वारा आयोजित होली-मिलन समारोह का कार्यक्रम

ऐतिहासिक रहा “चौथा-स्तम्भ” द्वारा आयोजित होली-मिलन समारोह का कार्यक्रम

झंझारपुर मधुबनी/डॉ संजीव शमा : अनुमंडल मुख्यालय के ललित स्मारक के निकट चौथा स्तंभ डिजिटल न्यूज चैनल के स्टूडियो में होली के मौके पर आयोजित होली-मिलन समारोह में देश के जाने माने कवि,आकाशवाणी की गायिका सहित कई कवि, साहित्यकार व कलाकारों की उपस्थिति ने झंझारपुर में आयोजित चौथा स्तंभ परिवार द्वारा आयोजित होली-मिलन समारोह को ऐतिहासिक बना दिया।

न्यूज चैनल के संयोजक सह दैनिक समाचार सोनभद्र के जिला ब्यूरो चीफ समीर मिश्र ने मिलन समारोह में पधारे अतिथियों का स्वागत करते हुए चौथा स्तंभ डिजिटल न्यूज़ चैनल के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया । अपने उदघाटन भाषण के साथ ही उन्होंने विधिवत समारोह को संचालित करने का दायित्व चैनल की समाचार वाचिका अनु श्री एवं वरीय उदघोषक डॉ संजीव शमा को देते हुए सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया । मिलन समारोह की शुरुआत आकाशवाणी दरभंगा की लोक एवं सुगम संगीत की प्रख्यात गायिका कुमकुम झा के गाये जय जय भैरवि के गान से हुआ।

इसके बाद एक से बढ़कर एक होली गीत ‘कन्हैया ना माने रे,श्याम खेलत होली हो यमुना तट, सीता भाग्य सँ पाओल श्यामल राम कुमार, होली खेलु ने श्याम हमर अंगना’ जैसे मधुर गीतों को गाकर संगीत प्रेमियों को घंटों झूमाया । वहीं समारोह में दरभंगा भरवाड़ा से पधारे देश के ख्यातिलब्ध कवि व गीतकार शंभु सौरभ ने एक के बाद एक श्रृंगारिक कविता और सुमधुर गीतों को सुनाकर मिलन समारोह को यादगार बना डाला ।

इन्होंने बज्जिका की रचना ‘आयल पहुंनमा गुनाके सगुनमा उतारे फगुनमा खुमार, मैथिली की रचना ‘जाई छि त जाउ मुदा एते यैद राखब आयब त महफा कहार लेने आयब यौ, हमरा लेल ललका ओहार लेने आयब यौ’ सुनाकर कार्यक्रम को जीवंत कर दिया । इसी मौके पर कवि सुमन कुमार लाल ने अपनी रचना “होली” का पाठ कर साहित्य प्रेमियों से खूब शाबाशी बटोरी । कवि सह अधिवक्ता बलराम साहू ने होली के मौके पर ‘कतय हेरा गेल’ शीर्षक कविता का पाठ कर उपस्थित साहित्य अनुरागियों को जहाँ मंत्र मुग्ध कर दिया,वहीं समारोह का संचालन कर रहे साहित्यकार डॉ संजीव शमा ने होली गीत ‘आई रंग दियौ सैरक गाल, बेजाय ने लागय होली छै, ओहो भ जेती खूब नेहाल बेजाय ने लागय होली छै” गाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया । संपूर्ण कार्यक्रम में तबले पर अजय कुमार दास एवं हारमोनियम पर संगीत प्राध्यापक डॉ संजीव शमा ने कुशल संगति प्रदान की । इस अवसर पर चौथा स्तंभ परिवार के सदस्यों ने समारोह में पधारे आगन्तुक अतिथियों को अबीर गुलाल लगाकर मुबारकबाद दिया एवं होली का प्रमुख पकवान पुआ तस्मै खिलाकर मुंह मीठा किया ।

मिलन समारोह को पत्रकार अर्जुन कुमार साहु, प्रेस क्लब के मलयनाथ मिश्र, अधिवक्ता हरेराम राय,समाजसेवी डॉ मनोज कुमार गौतम,शिक्षिका वंदना झा,दैनिक भास्कर के अमरदेव ठाकुर,हिंदुस्तान के धर्मेंद्र नारायण झा,जन संघर्ष मोर्चा के ओम प्रकाश पोद्दार,शिक्षाविद डॉ कन्हैया झा आदि गणमान्य लोगों ने संबोधित करते हुए होली पर्व की शुभकामनाएं दी । समारोह को सफल बनाने में पत्रकार हरिशंकर मंडल, संतोष मिश्र, नवीन कुमार, समाचार वाचिका तुलसी मंडल, बलराम साहु,अभिलाषा, राजेंद्र झा,पत्रकार सत्यनारायण यादव,पत्रकार रमेश सिंह आदि सदस्यों की भूमिका सराहनीय रहा । दैनिक जागरण के अनुमंडलीय संवाददाता देवकांत मुन्ना ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सबों के प्रति आभार जताया ।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

झंझारपुर में गुलाब यादव ने कर दिया खेला, अब त्रिकोणीय मुकाबला

  मधुबनी: झंझारपुर लोकसभा का चुनाव त्रिकोणात्मक संघर्ष की राह पर चल पड़ा है। जदयू …

मधुबनी में महिला थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर बदसलूकी व मारपीट, 4 गिरफ्तार

मधुबनी: अरेर थाना क्षेत्र के ढंगा पश्चिम में मंगलवार (20 फरवरी) मारपीट की सूचना मिलने …

Trending Videos