Breaking News

मिथिला के बाबाधाम कुशेश्वरनाथ मंदिर का पट 30 मार्च तक बंद

दरभंगा / कुशेश्वरस्थान : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल सह अध्यक्ष बाबा कुशेश्वरनाथ मंदिर न्यास समिति ब्रजकिशोर लाल ने मिथिला के प्रसिद्ध बाबा कुशेश्वरनाथ महादेव मंदिर के पट को बंद करने का आदेश दिया है। इस आशय की सूचना उनके द्वारा मंदिर के पट पर लगा दिया गया है।

सूचना के मुताबिक यह आदेश 18 मार्च से 30 मार्च तक के लिए दिया गया है। इन दौरान प्रात:, दोपहर एवं सायंकाल में प्रधान पुजारी एवं नियमित पूजा-पाठ में भाग लेने वालो पंडा जी ही आरती और श्रृंगार में भाग लें सकेंगे। आम लोगों के मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

सनद रहे कि बाबा कुशेश्वरनाथ महादेव को मिथिला के बाबाधाम के रूप में ख्याति है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां नियमित दर्शन को आते हैं। वायरस के लिए यह व्यवस्था की गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अनुमंडल पदाधिकारी के इस आदेश से भीड़ में तो कमी आई, स्थानीय लोग पूजा करने पहुंच ही रहे हैं।

Check Also

लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए दरभंगा डीएम ने जिलावासियों से की अपील

  दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन ने दरभंगा जिला के सभी मतदाताओं …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …