Breaking News

बिजली को लेकर बोले ऊर्जा मंत्री, यूपी में पर्याप्त बिजली उपलब्ध

सूर्यास्त के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी नहीं होगी कटौती

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बिजली की पर्याप्त उपलब्धता है। रोस्टर के हिसाब से आपूर्ति की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र भी सूर्यास्त के बाद किसी भी प्रकार की कटौती मुक्त हैं। शिकायतों का निस्तारण भी पूरी तत्परता से कराया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली से संबंधित किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 1912 पर फोन करें।

ऊर्जा मंत्री ने प्रदेश में बेहतर विद्युत आपूर्ति पर बिजली कर्मचारियों के प्रति आभार जताया है। सोमवार को शक्ति भवन में प्रदेश की विद्युत आपूर्ति की समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि प्रदेश के हजारों कार्मिक कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योद्धा की तरह लड़ रहे हैं। उनकी दिन-रात की मेहनत की वजह से ही लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में अपना समय व्यतीत कर पा रहे हैं।

ऊर्जा मंत्री ने निर्देशित किया कि सभी उपकेंद्रों व बिलिंग केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में मास्क, सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। कार्मिक अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए काम करें। किसी कठिनाई के आने पर अपने उच्चाधिरियों को जरूर सूचित करें। उन्होंने कहा कि बिजली कर्मियों के परिश्रम और लगातार निगरानी से ही निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने सभी कर्मिकों का अभिनंदन भी किया है।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …