झंझारपुर मधुबनी/डॉ संजीव शमा : कोरोना लक्षण पाए जाने वाले मरीज का सैंपल लेकर जांच सेंटर को भेजने की व्यवस्था के साथ कोरोना के भर्ती रोगियों को खाना देने की भी व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के दो कमरों में 20 बेड का आइसोलेशन केंद्र खोला गया है। अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉ.सुशील पूर्वे ने बताया कि आइसोलेशन केंद्र अगर व्यवस्थित रूप से काम करे तो इलाके के लोगों के लिए राहत की बात होगी।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
बताते चलें कि इस केंद्र में सैंपल लेने के लिए तैनात यहां के लैब तकनीशियन कार्तिक प्रसाद द्वारा डीएस को दिए गए आवेदन ने केंद्र की व्यवस्था की पोल खोल दी है। तकनीशियन को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल लेने के लिए प्रशिक्षण देकर इस केंद्र का भार दिया गया।
यहां की व्यवस्था के बारे में कहा गया कि इसके संचालन से पूर्व पीपीई किट,बीटीएम वाइल, पाराफेन, सीजर,टिश्यू पेपर, जीपर, 95 मास्क, सर्जिकल ग्लब्स, हेंडवास, सैनिटाइजर आदि सामान जरूरी है। आवेदन के माध्यम से मांगे गये जरूरियात सामान के बारे में पूछे जाने पर डीएस डॉ.पूर्वे ने बताया कि कुछ सामान अभी उपलब्ध हैं। जब तक सभी सामान उपलब्ध नहीं हो जाता तब तक यहां आए मरीजों का सैंपल लेने का कार्य यहां मधुबनी से आई टीम के द्वारा ही किया जाएगा।