Breaking News

निर्माणाधीन फ्लाईओवर का काम 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगा : केशव

राज प्रताप सिंह (लखनऊ ब्यूरो) :: राजधानी में निर्माणाधीन फ्लाईओवरों का काम 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सोमवार को राजभवन के सामने विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में लोकनिर्माण विभाग, सेतु निगम व निर्माण निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन फ्लाईओवर का निर्माणकार्य 70 प्रतिशत तक पूरा हो गया है। उन फ्लाईओवर का काम पहले शुरू किया जाए।लखनऊ में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए करीब एक दर्जन से अधिक फ्लाईओवर और पुलों का काम चल रहा है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण देशभर में लॉकडाउन हो गया, जिसके बाद सभी निर्माणकार्य रोक दिये गये। सेतु निगम के प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 15 अप्रैल से चरणबद्ध तरीके से सभी निर्माणकार्य दोबारा शुरू कराया जाएगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि अमौसी एयरपोर्ट से शहीद पथ के बीच एलिवेटेड फ्लाईओवर और मीना बेकरी फ्लाईओवर का काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद चौक से हैदरगंज और हुसैनगंज से नाका हिंडोला के बीच निर्माणाधीन फ्लाईओवर का काम भी शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने रविवार को प्रदेश में निर्माण परियोजनाओं का काम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये शुरू करने के लिए विभिन्न मंत्रियों की अध्यक्षता में कमेटियां बनाई थी। इसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को निर्माणकार्य कमेटी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

Check Also

पुलिस सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को मिलेगा नव अंशिका सर्वश्री सम्मान

उन्नाव । नव अंशिका फाउंडेशन द्वारा 29 मार्च को लखनऊ में आयोजित होने वाले ” …

जमीन को लेकर जालसाजी मामले में एसएसपी को सौंपा प्रार्थना पत्र

चकरनगर/ इटावा। बीते दिवस तहसील दिवस में एक प्रार्थनापत्र प्रार्थी अजीत तिवारी के साथ हुई …

छप्पर में लगी भीषण आग, कई जलकर हुई राख

चकरनगर /इटावा। विकास खण्ड चकरनगर  के एक माजरे में लगी भीषण आग जिसमे चार बकरी, …