डेस्क : कोरोना वायरस का फैलाव रोकने की रणनीति के तहत केंद्र सरकार ने आम नागरिकों के बीच टेलीफोन से सर्वे कराने का फैसला किया है। इस सर्वे के तहत नागरिकों से फोन पर कुछ सवाल पूछे जाएंगे ताकि इसके जरिये लोगों में कोरोना के लक्षण को लेकर शुरूआती अनुमान और जानकारी जुटाई जा सके। नेशनल इनफार्मेटिक्स सेंटर (NIC) को इस सर्वे की जिम्मेदारी सौंपी गई है जो अपने फोन नंबर 1921 के जरिये नागरिकों के मोबाइल फोन पर संपर्क कर उनसे फीडबैक लेगा।
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
- Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA
- लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
- मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
- कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
लोगों से सहयोग की अपील
केंद्र सरकार ने सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों से इस सर्वे में सहयोग का आग्रह किया है। मंत्रालय ने लोगों आगाह किया कि वे इससे मिलते जुलते सर्वेक्षण के लिए दूसरे नंबरों से आने वाली शरारतपूर्ण फोन कॉल के झांसे में नहीं आएं। नागरिकों से भी इसमें सकारात्मक भागीदारी की अपील करते हुए कहा गया है कि यह सर्वे विश्वसनीय है। हालांकि सरकार ने नागरिकों से इसकी आड़ में टेली मार्केटिंग कंपनियों के मिलते-जुलते सर्वे किए जाने को लेकर सावधान भी किया है।
राज्य सरकारें भी अपने स्वास्थ्य विभाग के वेबपेज पर इस तरह का सर्वे आयोजित करेंगी। इसके साथ ही मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे लोगों को मीडिया के जरिए इस सर्वेक्षण के बारे में जानकारी दें और लोगों को अन्य नंबरों से आने वाले शरारतपूर्ण कॉल के प्रति जागरुक करें।