Breaking News

लॉकडाउन में मनरेगा से मिले काम, मजदूरों के चेहरे पर आया मुस्कान

सिमरा पंचायत में शुरू हुई योजना, सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा जा रहा है ख्याल

झंझारपुर मधुबनी/डॉ संजीव शमा : वैश्विक महामारी COVID-19 के चलते लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है। उनका रोजगार पूरी तरह छिन चुका है लेकिन मनरेगा ने मजदूरों के चेहरे पर एक बार फिर मुस्कान लौटाने का काम किया है। इससे प्रवासियों को भी सरकार के द्वारा काम दिया जा रहा है। इस समय मजदूरों के सामने रोजगार के संकट को मनरेगा के माध्यम से दूर किया जा रहा है।

झंझारपुर प्रखंड के सिमरा पंचायत में मुखिया अंजना देवी के द्वारा मनरेगा से कार्य शुरू कराया गया है ताकि लोगों को लॉकडाउन के समय रोजगार मिल सके। पंचायत के मझौरा मोहना गांव में लघु नहर का सोशल डिस्टेंसिंग के तहत उड़ाही का कार्य कराया जा रहा है। मजदूरों को कार्य करने के दौरान मुखिया ने मास्क व सेनेटाइज भी उपलब्ध कराया है। मुखिया पति समाज सेवी धीरज झा ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए पंचायत के लगभग 200 मजदूरों से मनरेगा के तहत कार्य कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि अधिक से अधिक लोगों को इस समय रोजगार मिल सके। मौके पर रोजगार सेवक सुजीत कुमार, वार्ड सदस्य सिकंदर दास के अलावा मलर दास, संतोष दास, रामा पासवान, रामविलास पासवान, योगेन्द्र दास, हरेराम दास, संजय दास, राम वृक्ष दास आदि मौजूद थे।

Check Also

बैंकिंग व्यबस्था योजना बन्द – खाता बन्द – ब्याज चालू ! नोटिश जारी !

सोलह वर्ष पहले किया अनुदान राशि का भुगतान, बावजूद बैंक ने भेज दिया नोटिस, लोक …

सशस्त्र-बलों का बाइक से फ्लैग मार्च, पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की तैयारी

डेस्क : पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने व आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले …

आपके काम की खबर :: अब घर बैठे व्हाट्सएप से करें बिजली बिल की गड़बड़ी की शिकायत, ये है व्हाट्सएप नंबर…

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट : दरभंगा के विद्युत अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार दास …