डेस्क : मधुबनी जिले के कारमेघ उतरी पंचायत के वार्ड दो एवं छह की लौकहा जनवितरण प्रणाली विक्रेता रामपरी देवी की अनुज्ञप्ति रद कर दी गई है। अधिक उम्र की इस महिला डीलर की ओर से उनके पुत्र विनोद कुमार साह कार्य संचालन करते थे।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
आरोप है कि विनोद कुमार साह ने दिसंबर 2019 से अप्रैल 2020 की अवधि में वितरण क्षेत्र के मृत लाभुकों के नाम पर ई-पॉश मशीन पर अंगूठा लगाकर उनके नाम पर अनाज की निकासी कर ली और उसे कालाबजार में बेच दिया। यह भी आरोप लगाया गया कि उन्होंने बगल की पंचायत माधोपुर के कई लाभुकों के नाम पर अंगूठा लगाकर अनाज का उठाव कर लिया और कालाबजारी की।
जांच के दौरान शिकायत सत्य
लौकहा के अरुण कुमार वर्मा की शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी फुलपरास द्वारा खुटौना के आपूर्ति निरीक्षक से शिकायतों की जांच कराई गई। बताया जाता है कि आरोप सही साबित हुए। लिहाजा अनुमंडलीय पदाधिकारी फुलपरास ने डीलर रामपरी की अनुज्ञप्ति तत्काल प्रभाव से रद कर दी । बता दें कि दो डीलरों के निधन एवं कुछ के निलंबित रहने के कारण कारमेघ उतरी पंचायत के सभी 15 वार्डो के लिए जनवितरण प्रणाली का अनाज वितरण रामपरी देवी ही अपने पुत्र बिनोद कुमार साह के माध्यम से कर रही थी। आधा से अधिक अगस्त महीना समाप्त हो गया है और पंचायत के जनवितरण के संचालन की जिम्मेदारी किसी को नही सौंपी गई है।