Breaking News

पीडीएस डीलर द्वारा पॉश मशीन से मृतकों का भी अंगूठा लगवाकर राशन वितरण, हैरत में पड़े एसडीओ ने किया अनुज्ञप्ति रद्द

डेस्क : मधुबनी जिले के कारमेघ उतरी पंचायत के वार्ड दो एवं छह की लौकहा जनवितरण प्रणाली विक्रेता रामपरी देवी की अनुज्ञप्ति रद कर दी गई है। अधिक उम्र की इस महिला डीलर की ओर से उनके पुत्र विनोद कुमार साह कार्य संचालन करते थे।

आरोप है कि विनोद कुमार साह ने दिसंबर 2019 से अप्रैल 2020 की अवधि में वितरण क्षेत्र के मृत लाभुकों के नाम पर ई-पॉश मशीन पर अंगूठा लगाकर उनके नाम पर अनाज की निकासी कर ली और उसे कालाबजार में बेच दिया। यह भी आरोप लगाया गया कि उन्होंने बगल की पंचायत माधोपुर के कई लाभुकों के नाम पर अंगूठा लगाकर अनाज का उठाव कर लिया और कालाबजारी की।

जांच के दौरान शिकायत सत्य

लौकहा के अरुण कुमार वर्मा की शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी फुलपरास द्वारा खुटौना के आपूर्ति निरीक्षक से शिकायतों की जांच कराई गई। बताया जाता है कि आरोप सही साबित हुए। लिहाजा अनुमंडलीय पदाधिकारी फुलपरास ने डीलर रामपरी की अनुज्ञप्ति तत्काल प्रभाव से रद कर दी । बता दें कि दो डीलरों के निधन एवं कुछ के निलंबित रहने के कारण कारमेघ उतरी पंचायत के सभी 15 वार्डो के लिए जनवितरण प्रणाली का अनाज वितरण रामपरी देवी ही अपने पुत्र बिनोद कुमार साह के माध्यम से कर रही थी। आधा से अधिक अगस्त महीना समाप्त हो गया है और पंचायत के जनवितरण के संचालन की जिम्मेदारी किसी को नही सौंपी गई है।

Check Also

बैंकिंग व्यबस्था योजना बन्द – खाता बन्द – ब्याज चालू ! नोटिश जारी !

सोलह वर्ष पहले किया अनुदान राशि का भुगतान, बावजूद बैंक ने भेज दिया नोटिस, लोक …

सशस्त्र-बलों का बाइक से फ्लैग मार्च, पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की तैयारी

डेस्क : पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने व आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले …

आपके काम की खबर :: अब घर बैठे व्हाट्सएप से करें बिजली बिल की गड़बड़ी की शिकायत, ये है व्हाट्सएप नंबर…

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट : दरभंगा के विद्युत अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार दास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *