डेस्क : देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही है। जिससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है। लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में अब तक कोई कमी देखने को नही मिल रही है।
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
तेल की कीमतों में गिरावट होगी या नहीं मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारे हाथ बंधे हुए हैं। पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के लिए डाॅ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार इसके लिए जिम्मेदार है। एक्साइज ड्यूटी में कटौती नहीं की जाएगी।
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘यूपीए गवर्नमेंट ने 1.44 लाख करोड़ रुपये का ऑयल बाॅन्ड इश्यू करके तेल की कीमतों में कटौती की थी। हम यूपीए गवर्नमेंट के ट्रिक का उपयोग नहीं करेंगे। ऑयल बाॅन्ड की वजह से बोझ हमारे ऊपर आ गया। जिस वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती नहीं कर पा रहे हैं।’
निर्मला सीतारमण ने कहा कि ऑयल बाॅन्ड की वजह से राजकोष पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। पिछले पांच सालों में सरकार ने सिर्फ ऑयल बाॅन्ड के ब्याज के रूप में 62,000 करोड़ रुपये भुगतान किया है और अभी 2026 तक 37,000 करोड़ रुपये ब्याज का भुगतान करना है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि ब्याज देने के बाद 1.30 लाख करोड़ रुपये के मूलधन का भी भुगतान करना होगा। अगर हमारे ऊपर ऑयल बाॅन्ड का बोझ नहीं होता तो हम एक्साइज ड्यूटी की कटौती करने की स्थिति में होते। निर्मला सीतारमण ने कहा कि ‘लोगों की चिंता करना स्वाभाविक है। राज्य और केंद्र सरकार को मिलकर इस पर कोई रास्ता निकालना होगा। एक्साइज ड्यूटी में कटौती नहीं की जाएगी।