Breaking News

बिहार :: आईआईटी पटना द्वारा 15वां एशियन सम्मेलन 27 नवंबर से,15 देशों के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक होंगे शामिल

cover-iit-patna-495x283पटना : आईआईटी पटना 15वां एशियन सम्मेलन करा रहा है। 27-30 नवंबर तक यह सम्मेलन राजधानी स्थित एक होटल में होगा। इसका विषय है सॉलिड स्टेट आयनिक्स: कॉन्सेप्ट टू टेक्नोलॉजिकल रियलिटी। इसमें 15 देशों के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों के अलावा भारतीय वैज्ञानिक व शोध छात्र शामिल होंगे।

सम्मेलन के मुख्य अतिथि रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. जीएस रेड्डी होंगे। सम्मानित अतिथि आईआईटी खड़गपुर के पूर्व निदेशक प्रो. कस्तूरी लाल चोपड़ा और विशिष्ट अतिथि नाण्यंग तकनीकी विश्वविद्यालय, सिंगापुर के कार्यकारी निदेशक प्रो. बोबा वेंकटेश्वर राव चौधरी होंगे। सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. एके ठाकुर ने बताया कि पूर्वी भारत में यह आयोजन पहली बार हो रहा है। इसके पहले यह सम्मेलन 2008 में कोयम्बटूर में हुआ था। निदेशक प्रो. पुष्पक भट्टाचार्या ने बताया कि आयोजन से आईआईटी पटना का मान विश्वस्तर पर बढ़ेगा और बिहार के कला एवं संस्कृति के प्रचार एवं प्रसार को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम के मौके पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार सांस्कृतिक कार्यक्रम कराएगा। इसका आयोजन आईआईटी, बिहटा परिसर में 28 नवंबर को होगा। इसमें मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी होंगे।

अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला भी होगी- आईआईटी पटना तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला कराएगा। 24-26 नवंबर के बीच होने वाली कार्यशाला का विषय कॉन्सेप्ट एंड प्रैक्टिस ऑफ मैटेरियल कैरेक्टराइजेशन। इसमें शोध छात्र, प्राध्यापक अादि शामिल होंगे। इसमें शोध तकनीक और पदार्थ विश्लेषण के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …