Breaking News

आयुक्त ने की यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक

दरभंगा, विजय भारती:- दरभंगा प्रमंडल के सभागार में आयुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में यातायात की सुगम संचालन में उत्पन्न बाधा (जाम) के निराकरण हेतु प्रमंडल स्तरीय वर्चुअल बैठक आयोजित की गयी।
    बैठक में दरभंगा शहरी क्षेत्र के लोहिया चौक, बाकरगंज, दारुभट्टी चौक, स्वीट होम, चट्टी चौक, पंडासराय, बेंता चौक, अललपट्टी, दोनार, नाका नंबर- 06, मिर्जापुर, दरभंगा टावर, दरभंगा रेलवे स्टेशन,कदिराबाद, आशापुर चौक पर यातायात के सुगम संचालन में होने वाली व्यवधान(जाम) को लेकर कई निर्देश दरभंगा नगर निगम एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात तथा संबंधित पथ निर्माण विभाग को दिया गया।
       जिसमें सड़क की चौड़ाई बढ़ाने,अस्थाई दुकानदारों एवं ऑटो स्टैंड हटवाने, अस्थाई पार्किंग स्थल का निर्माण करवाने, अतिक्रमण हटवाने,आरओबी का शीघ्र निर्माण करवाने विचार विमर्श किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
      बेनीपुर अनुमंडल के बेनीपुर बाजार व बहेड़ी बाजार पर लगने वाले जाम पर चर्चा की गई तथा वहाँ के अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए।
       समस्तीपुर शहरी क्षेत्र के बस स्टैंड तीनमूहानी मगरदही घाट, भोला टॉकीज गुमटी, मोहनपुर चौक, चांदनी चौक, समस्तीपुर स्टेशन रोड के यातायात समस्या (लगने वाले जाम)को लेकर फीडबैक लिया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।
      बताया गया कि बस स्टैंड तीन मुहानी पर ट्रैफिक लाइट अधिष्ठापन हेतु नगर विकास विभाग से मार्गदर्शन व राशि की मांग की गई है तथा कर्पूरी बस पड़ाव को नए जगह पर स्थानांतरित करने हेतु दो स्थलों का प्रस्ताव नगर आयुक्त द्वारा दिया गया है। जिनमें जेल चौक एवं मोहनपुर पुल के समीप के चार- चार एकड़ जमीन शामिल हैं।
      भोला टॉकीज गुमटी एवं चौराहों पर आरओबी की आवश्यकता बतायी गयी। चांदनी चौक के पास पार्किंग की व्यवस्था तथा समस्तीपुर स्टेशन रोड का चौड़ीकरण करने का प्रस्ताव दिया गया।
      मधुबनी जिले के पंडौल से मधुबनी पुलिस लाइन के बीच बस पड़ाव अधिसूचित करने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में सरकारी बस के परमिट एवं बिहार अंतरराज्यीय मार्ग 1856, 1883, 1948, 3380, 3324, एवं विभिन्न राज्य मार्गों पर परमिट पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में आयुक्त के सचिव देवेंद्र प्रसाद तिवारी, अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, रतिश कुमार झा (आरटीए) प्रधान लिपिक एवं संबंधित उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा झंझारपुर समेत पांच सीटों को साधेंगे पीएम मोदी

डेस्क। पीएम मोदी आज दरभंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के जरिए पीएम …

एडीजे प्रथम श्री रामाकांत की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

दरभंगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार …

दरभंगा :: 06 मई से 08 मई तक होगा ए.वी.एस.सी/ए.वी.पी.डी का मतदान, बनाए गए 23 मतदान दल

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव-2024 के …