Breaking News

बिहार :: जनशताब्दी में परीक्षार्थियों का तांडव..

लखीसराय/किउल/झाझा :—-मंगलवार सुबह पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस के डी-टू बोगी में छात्रों ने जम कर हो-हंगामा किया. घटना की पुष्टि करते हुए आरपीएफ निरीक्षक जीके झा ने बताया कि इस की सूचना कुछ यात्री द्वारा रेल विभाग के उच्च पदाधिकारी को मोबाइल और नेट के माध्यम से दी गयी. तभी विभाग ने इसकी सूचना दानापुर कंट्रोल द्वारा स्थानीय पदाधिकारी को दे कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. झाझा स्टेशन पर गाड़ी के पहुंचते ही यात्रियों से जानकारी ली गयी. उन्होंने बताया कि यात्रियों से बड़हिया स्टेशन पर कुछ छात्र उक्त बाॅगी में सवार हो गये. सवार होते ही छात्र पूर्व से सफर कर रहे यात्रियों को परेशान करने लगे.

उनकी सीटों पर बैठ कर हुड़दंगबाजी शुरू कर दी. यात्रियों द्वारा विरोध करने पर लखीसराय के पहले छात्र चेन पुलिंग कर नीचे उतर गये और पत्थरबाजी शुरू कर दी. इससे डी-2 कोच की कई खिड़कियों का शीशा टूट गया. इस घटना से यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया. घटना के कारण डेढ़ घंटे की देरी से उक्त ट्रेन झाझा स्टेशन पर पहुंची. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर यात्रियों में दहशत का माहौल था. पीड़ित यात्रियों ने बताया कि घटना किउल और लखीसराय स्टेशन के बीच की है. आरपीएफ निरीक्षक श्री झा ने बताया कि घटना को लेकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …