डेस्क : दरभंगा के नगर थाना क्षेत्र स्थित दिग्घी रोड में एक निजी अस्पताल के सामने एक मकान में काम कर रहे वेल्डिंग मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक वेल्डिंग मिस्त्री अकबर बताया जा रहा है जिसकी शास्त्री चौक पर वेल्डिंग की दुकान है और वह इस इलाके का प्रसिद्ध वेल्डिंग मिस्त्री बताया जा रहा है।
- पटना ने जीता खिताब, राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी अंडर-19 बालिका प्रतियोगिता का समापन
- बिहार में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, IPS अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग
- बिहार में फिर IPS अफसरों का तबादला, पंकज कुमार दाराद को बड़ी जिम्मेदारी। यहां देखें पूरी लिस्ट…
- DMCH :: राजेश्वर राणा ने सुपरवाइजरों की बुलाई आपात बैठक, दिए कई अहम निर्देश
- तबादला एक्सप्रेस :: दरभंगा सिटी एसपी, समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी समेत 29 IPS अफसरों का तबादला, 16 जिलों में नए एसपी यहां देखें पूरी लिस्ट…
मिली जानकारी के मुताबिक वेल्डिंग मिस्त्री अकबर दिग्घी पोखरी स्थित एक आवास में वेल्डिंग का काम कर रहा था इसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई है।अकबर की मौत की खबर जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई जिसके बाद स्थानीय आक्रोशित लोगों ने दिग्गी पोखर वाले रास्ते को जाम कर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
दरभंगा के शास्त्री चौक पर अकबर की वेल्डिंग की दुकान भी है। अकबर इस इलाके में काफी लोकप्रिय वेल्डिंग मिस्त्री के तौर पर जाना जाता था।वहीं परिजन दिग्घी स्थित एक निजी अस्पताल द्वारा भर्ती नहीं करने और डॉक्टर द्वारा इलाज करने से मना करने पर वेल्डिंग मिस्त्री की मौत होने का आरोप लगा रहे हैं।
परिजन ने कहा कि करंट लगने के बाद अकबर की सांस चल रही थी घटनास्थल के ठीक सामने एक निजी हॉस्पिटल होने के कारण परिजनों ने उसी अस्पताल में इलाज करा अकबर की जान बचाने की कोशिश करनी चाही लेकिन परिजन आरोप लगा रहे हैं कि अस्पताल के डॉक्टर ने इलाज से मना कर दिया और स्टाफ द्वारा इन्हें भगाने का प्रयास किया। तब तक अकबर ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया।
घटना के बाद परिजन व स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल के सामने वाली सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने लगे। यह सड़क भठियारीसराय से दिग्घी पोखर होते हुए शास्त्री चौक तक जाती है। यहां से दरभंगा जंक्शन जाने के लिए भी लोग इस सड़क से गुजरते हैं। फिलहाल भारी संख्या में स्थानीय लोग सड़क जाम कर मुआवजे की मांग के साथ अस्पताल पर भी आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वहीं दरभंगा नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मामले आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास कर रही है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम में महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद है। घटना की तहकीकात की जा रही है।