झंझारपुर मधुबनी/डॉ संजीव शमा : व्यवहार न्यायालय झंझारपुर से जिला न्यायालय में सीजेएम के पद पर स्थानांतरित एसीजेएम ललन कुमार के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसीजेएम ने अपने विदाई भाषण में कहा कि हमने आप लोगों के सहयोग से शांतिपूर्ण एवं तनाव रहित होकर कार्य किया। उन्होंने कहा कि मैं कहीं भी रहूं झंझारपुर कोर्ट हमें सदा याद रहेगा।
इस अवसर पर एसीजेएम तृतीय अजय शंकर प्रसाद ने कहा कि एसीजेएम श्री कुमार के स्वभाव एवं कार्यशैली से हम सभी काफी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। उनका स्वभाव एवं कार्य करने का एक अपना शैली था। वे सदा दूसरों को सम्मान देना तथा सभी बातों को ध्यान से सुनकर कार्य करने में पारंगत थे। उन्हें कोर्ट के सहयोगियों द्वारा पाग दोपटा एवं माला पहना कर विदाई दी गयी। साथ ही सहयोगियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य एवं दीर्घायु होने की कामना की । दूसरी ओर स्थानीय अधिवक्ता संघ द्वारा भी एसीजेएम श्री कुमार को समारोह पूर्वक विदाई दी गयी।
इस मौके पर शामिल लोगों में एसीजेएम तृतीय अजयशंकर प्रसाद, न्यायिक पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, दंडाधिकारी राजा शाह एवं विनीत साह के अलावा कोर्ट कर्मी जयभद्र झा, नाजिर अनिल कांत झा, संतोष कुमार निशांत, दिलीप कुमार, सुजीत कुमार, अधिवक्ताओं में बैद्यनाथ यादव, बेचन राय, मिथिलेश मंडल, बलराम यादव,रामउदगार यादव, कृष्णदेव महतो, दीपक कुमार सिंह,हरिमोहन दास के अलावा बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ता मौजूद थे।