परिवार और उसके महत्व को ध्यान में रखकर बन रही हिंदी फिल्म -परिवार में हो प्यार की शूटिंग राजस्थान में जोर शोर से चल रही है जिसके सिलसिले में कुन्दन इन दिनों राजस्थान में हैं।
- होली से पूर्व शराब की बड़ी खेप धराया, दरभंगा मद्यनिषेध टीम ने कंटेनर से 305 लीटर शराब किया बरामद
- डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित
- इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
इस फ़िल्म के निर्देशक श्रवण जैन और उषा जैन हैं साथ ही इस फ़िल्म की कथा पटकथा युगराज जैन का है । यह फ़िल्म पूर्णतः पारिवारिक है जो आम दर्शकों को जोड़ के रखेगी आज के भागम भाग भरी जिंदगी में रिश्तों में जो दरार आयी है उसी को केंद्रित कर ये फ़िल्म बनाई जा रही है।

कुन्दन इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। इसके साथ साथ कुन्दन एक राजस्थानी फिल्म भी कर रहे हैं साथ ही कुन्दन अगले महीने एक और हिंदी फिल्म कर रहे हैं जिसमे वो मुख्य किरदार में नज़र आने वाले हैं ।