डेस्क : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने इस साल जुलाई सत्र में होने वाली CTET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन करने सकते हैं.
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
बता दें, CTET परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई, 2020 को किया जाएगा. विस्तृत सीटीईटी नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिया गया है.
आवेदन की अंतिम तिथि
उम्मीदवार 24 जनवरी से 24 फरवरी तक CTET 2020 के रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी, 2020 (दोपहर 3:30 बजे) होगी.
आवेदन फॉर्म की फीस
जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस
पेपर 1 के लिए- 1000 रुपये.
पेपर 1 और पेपर 2 के लिए- 1200 रुपये.
SC/ST/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस
पेपर 1 के लिए- 500 रुपये.
पेपर 1 और पेपर 2 के लिए- 600 रुपये.
CTET परीक्षा का आयोजन कक्षा I से VIII के स्कूल शिक्षकों के रूप में उम्मीदवारों की पात्रता का परीक्षण करने के लिए किया जाता है. जो उम्मीदवार कक्षा I से V को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पेपर- I लेना होगा, जबकि जो लोग छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें पेपर- II के लिए उपस्थित होना होगा. उम्मीदवार दोनों पत्रों के लिए उपस्थित होने का विकल्प भी चुन सकते हैं. बता दें, इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का सर्टिफिकेट 7 साल तक वेलिड रहता है.