डेस्क : कला संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रशासनिक नियंत्राधीन नव स्थापित मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी के संचालनार्थ विभागीय ज्ञापांक 0832 दिनांक 22.12.2017 एवं
निदेशक सांस्कृतिक कार्य कला संस्कृति एवं युवा विभाग के पत्रांक 190 दिनांक 27.03.2018 द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में वरीय आचार्य, आचार्य एवं कनीय आचार्य के पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
नोटिफिकेशन के साथ आवेदन पत्र अभी डाउनलोड करें
विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि बिहार की इस विश्वप्रसिद्ध लोककला को आने वाली पीढ़ी के लिए सहेजने की गरज से राज्य सरकार ने एक संस्थान का शुभारंभ किया गया, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भविष्य में विश्वविद्यालय का स्वरुप देने का ऐलान पूर्व में किया है.
प्राकृतिक रंगों से चित्रकारी के बाद अब कृत्रिम रंगों के प्रयोग के दौर से गुजर रही लोककला को बदलाव के इस दौर में जीवित रखने की दिशा में बिहार सरकार का संस्थान खोलने का फैसला एक मील का पत्थर माना गया.