Breaking News

नियोजित शिक्षकों को मार्च माह का वेतन शीघ्र, शिक्षा विभाग ने जारी किया ₹ 529.24 करोड़

पटना (संजय कुमार मुनचुन) : बिहार सरकार ने प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों के वेतन को लेकर 529 करोड़ 24 लाख 13 हजार ₹373 जारी कर दिए हैं. इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी दी है .

इस राशि से समग्र शिक्षा अंतर्गत कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों के मार्च 2020 तक के वेतन का भुगतान किया जाएगा. बता दें कि मार्च 2020 के वेतन भुगतान हेतु कुल 802 करोड़ 7455475 रुपए दी जानी थी. जिसमें समग्र शिक्षा मद की राशि 273 करोड़ पचास लाख ₹42102 रू जारी किया जा चुका था।शेष राशि आज जारी की गई है .

पत्र देखने के लिए दिए गए इमेज पर क्लिक करें

शिक्षा विभाग के पत्र में स्पष्ट किया गया है कि वैसे शिक्षक जो हड़ताल में नहीं है उन्हें मार्च माह की पूर्ण अवधि का वेतन एवं हड़ताल से वापस आने वाले शिक्षकों को लौटने की तिथि से मार्च माह 2020 तक के वेतन का भुगतान किया जाए।

Check Also

अंग्रेजी के माध्यम से महिला- सशक्तीकरण पर वेबिनार

पटना। देश में सामाजिक असमानता दूर करने के मकसद से दूर-दराज के इलाकों में रहने …

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा परिणाम जारी, यहां से चेक करें अपना रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से रविवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया …

पटना जंक्शन पर शराब पार्टी, रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 गिरफ्तार

डेस्क। पटना जंक्शन पर शराब पार्टी करते हुए रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 लोगों …