Breaking News

आशा से बंधी सबकी आस, बेहतर कार्यशैली से बनी महिलाओं की आंखों का ‘तारा’

मधुबनी : बिस्फी प्रखंड के बालाघाट के केंद्र संख्या 22 ए में कार्यरत आशा कार्यकर्ता तारा से क्षेत्र के हजारों लोगों की आस बंधी रहती है। वर्ष 2012 से ही वह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इसके पीछे बड़ा कारण है कि वह स्वास्थ्य के बेहतर कार्य योजना को लेकर रोजाना अपने क्षेत्र में भ्रमण करती हैं और हर घर में परिवार के सदस्य के रूप में अपनी पैठ रखती हैं।

अपनी कर्मठता और सेवा भाव से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली आशा कार्यकर्ता तारा कार्य के प्रति इतनी समर्पित हैं कि संक्रमण काल में भी वह हमेशा लोगों की मदद को तैयार रहती हैं। विभागीय निर्देश का पालन करते हुए रोजाना कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करती हैं, नियमित हाथ धोना बताती हैं, शारीरिक दूरी का पालन का पाठ पढ़ाती हैं और मास्क पहनने और उपयोग के बाद इसे नष्ट करने का तरीका भी समझाती हैं। इसके अलावा वह अन्य स्वास्थ्य सेवाओं जैसे टीकाकरण, नवजात के जन्म पर गृह आधारित भेेंट, परिवार नियोजन सहित हर काम बखूबी कर रही हैं। यही कारण है कि स्वास्थ्य अधिकारी भी तारा की कार्य के प्रति ईमानदारी से प्रभावित रहते हैं।

  • हर दिन क्षेत्र में घूमकर तारा करती हैं मदद
  • संस्थागत प्रसव और बंध्याकरण पर देती हैं जोर
  • गर्भवती महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों के स्वास्थ्य का रखती हैं खास ध्यान

बेहतर कार्ययोजना को बनाया है हथियार:
आशा फैसिलिटेटर संजू देवी ने बताया की तारा अपने कार्य क्षेत्र में काफी कर्मठता के साथ कार्य करती हैं। रोजाना अपने क्षेत्र में भ्रमण करती हैं, लोगों को इनसे काफी लगाव हो गया है। परिवार के सदस्य के रूप में घर-घर जाकर लोगों को जानकारी देती हैं। संजू ने बताया कोरोना संक्रमण काल में स्वास्थ्य कर्मियों पर जिम्मेदारी बढ़ी है। लोग सुरक्षा के लिए एहतियात बरत रहे हैं। बुजुर्ग, बच्चों एवं बीमार लोगों को संक्रमण का अधिक खतरा है। इसलिए वह अपने क्षेत्र के चिन्हित बुजुर्ग, बच्चे एवं बीमार लोगों से निरंतर संपर्क में रहती हैं ताकि उन्हें संक्रमण से आसानी से बचाया जा सके। घर-घर जाकर लोगों का हाल जानती हैं। यदि किसी को थोड़ी बहुत खांसी, जुखाम, बुखार और गले में दर्द है तो उन्हें बिना देर किए अस्पताल ले जाती हैं ताकि बीमारी बढ़ न सके। संजू का कहना है कि बताया तारा के बेहतर कार्य को लेकर उन्हें पुरस्कृत करने के लिए प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक द्वारा जिला स्तर पर अनुशंसा की गई है।

होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों की करती है निगरानी:
तारा देवी बताती हैं हमारे वार्ड में वर्तमान में तीन कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। सभी मरीजों को पीएचसी से दवा लाकर दिया है। उन्हें 14 दिन होमक्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दिया साथ ही मरीज का मोबाइल नंबर लेकर प्रतिदिन फोन के माध्यम से फॉलोअप करती हैं। तारा देवी बताती हैं मेरे जिम्मे में 3 वार्ड का संचालन है जिसमें वार्ड संख्या 5,6,7 है, तीनों वार्ड की आबादी 1822 है इतने लोगों के बीच अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य करती हैं।

संस्थागत प्रसव एवं महिला बंध्याकरण सुनिश्चित कराने में दिया है महत्वपूर्ण योगदान:
तारा ने बताया हमारे पोषक क्षेत्र में 2012 से पूर्व अधिकांश प्रसव गृह अधारित ही हुआ करते थे। अपने क्षेत्र में जिम्मेदारी मिलने के बाद घर-घर जाकर लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं प्रसव पूर्व जांच, आयरन, कैल्शियम की गोली, संस्थागत प्रसव के फायदे के बारे में लोगों को बताया। लोग जागरूक हुए अब हमारे क्षेत्र में एक भी होम डिलीवरी नहीं होती है। तारा अभी तक 250 से अधिक गर्भवती महिलाओं का सफलता पूर्वक संस्थागत प्रसव करवा चुकी हैं। सुरक्षित प्रसव के लिए आवश्यक पहलुओं की जानकारी पूर्व से ही गर्भवती एवं उसके परिवार को देने के कारण ही तारा को यह सफलता मिली है। तारा बताती हैं कि वह नियमित तौर पर चिन्हित गर्भवती महिलाओं के सम्पर्क में रहती हैं एवं जरूरत पड़ने पर उसको एंबुलेंस की मदद से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने में सहायता करती है। साथ ही गर्भवती महिला की स्थिति गंभीर होने पर उनके साथ जिला अस्पताल तक जाती हैं। वह अपने इस कार्य में तब तक लगी रहती है जब तक कि उसकी गर्भवती महिला का सफल प्रसव न हो जाए। उन्होंने बताया कि हमारा क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त है। बरसात में गांव तक एम्बुलेंस की पहुच नहीं हो पाती है। ऐसे समय में इस वर्ष अभी तक 2 गर्भवती महिलाओं को नाव से सड़क तक ले गई फिर वहां से अस्पताल पहुंचाई। तारा ने बताया कि सैकड़ों महिलाओं का बंध्याकरण वह अब तक करवा चुकी हैं।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

झंझारपुर में गुलाब यादव ने कर दिया खेला, अब त्रिकोणीय मुकाबला

  मधुबनी: झंझारपुर लोकसभा का चुनाव त्रिकोणात्मक संघर्ष की राह पर चल पड़ा है। जदयू …

मधुबनी में महिला थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर बदसलूकी व मारपीट, 4 गिरफ्तार

मधुबनी: अरेर थाना क्षेत्र के ढंगा पश्चिम में मंगलवार (20 फरवरी) मारपीट की सूचना मिलने …

Trending Videos