Breaking News

बाल चौपाल ‘पेप टॉक’ में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां, विभूतियां सम्मानित

लखनऊ (रामकिशोर रावत) : एक दशक से अधिक समय से गरीब बेसहारा बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रही बाल चौपाल द्वारा राजधानी के गोमती नगर स्थित शीरोज़ हैंगआउट में पहली बार ” बाल चौपाल समिट पेप टॉक ” आयोजित किया गया ।


👉विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही विभूतियाँ हुई सम्मानित
👉कमजोर वर्ग के बच्चों को वितरित किया स्कूल किट बैग, कम्बल और स्टैशनरी
👉शहर के टैलेंटेड बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में दिखाई अपनी प्रतिभा

रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के स्टार बच्चों ने नृत्य , गायन , एक्टिंग और ड्रम परफॉर्मेंस प्रदर्शित कर अपनी प्रतिभा का अदभुत प्रदर्शन किया । इस कार्यक्रम में कई विभूतियों को सम्मानित भी किया जाएगा ।

कार्यक्रम संयोजक अनूप मिश्रा “अपूर्व” और बाल चौपाल के अध्यक्ष मास्टर आनंद कृष्ण मिश्रा ने बताया कि कच्ची बस्ती और गाँव के मेधावी अभावग्रस्त बच्चों को उनकी जरूरत का सामान कम्बल, स्कूल किट बैग , वाटर बोटल , टिफ़िन के साथ उनकी जरूरत की शैक्षिक सामग्री आदि भी वितरित की गयी , जिससे उनकी पढ़ाई में कोई बाधा न आये । इस मौके पर अनूप मिश्रा अपूर्व के संचालन में आयोजित सोशल समिट पेप टॉक में बच्चों की बेहतर शिक्षा , संस्कार , परवरिश और स्वास्थ्य आदि से जुड़े कई मुद्दों पर मोटीवेशनल स्पीकर आत्म प्रकाश मिश्र (कार्यक्रम अधिशासी लखनऊ दूरदर्शन), दिनेश पाठक (वरिष्ठ पत्रकार व कैरियर काउंसलर), अपर्णा मिश्रा, शालिनी तिवारी , अजीत कुशवाहा , कर्नल पी डी गुप्ता सहित कई जिलों से आये शिक्षाविदों और समाजसेवियों ने अपने विचार व्यक्त किये । परिचर्चा में मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी , विश्व भूषण मिश्रा () अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती ) सहित कई गणमान्य भी शामिल हुए ।
कार्यक्रम में शीरोज़ हैंगआउट की एसिड अटैक पीड़ित बहनों सहित कई विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रहीं 31विभूतियों – बृज किशोर पाण्डेय , कैलाश नाथ तिवारी , अनुपम श्रीवास्तव , कंचन मिश्रा , रोली शुक्ला , आलोक राजा , अजय त्रिपाठी , आशीष सिंह , हेमंत भसीन , डॉ 0 पूजा साहीन , राजश्री नीरज , रामानंद सैनी , सुरुचि मिश्रा , कामनी श्रीवास्तव , राखी किशोर आदि को बाल चौपाल आइकॉनिक अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया जायेगा । पेप टॉक में प्रस्तुति देने वाले कलाकार बच्चों प्राख्या सिंह , व्योम आहूजा , बानी चावला , उर्वि पाण्डेय , अक्षिता शुक्ला , अंशिका त्यागी , को भी मुख्य आथिति द्वारा सम्मानित किया गया।
। बाल चौपाल अध्यक्ष आनंद कृष्ण मिश्रा द्वारा बाल नृत्यांगना अंशिका त्यागी को संस्था का ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया गया ।
कार्यक्रम का संचालन चेतना द्विवेदी ने किया और संस्था की मुख्य संरक्षिका रीना पाण्डेय ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Check Also

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने कोरोना योद्धा के रूप में फोटो जर्नलिस्ट साथियों का किया सम्मान

लखनऊ । कोरोना महामारी में लोगों जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकत्सीय सुविधा दिलवाने के उद्देश्य …

चंबल वैली में मैराथन प्रतियोगिता का होगा विशाल आयोजन

-कभी दस्यु सम्राटों की रही क्रीड़ा स्थली अब प्रतिभागियों की बनेगी क्रीडा स्थली -चंबल वैली …

विश्व हिंदी दिवस 2021: हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए इन महान साहित्यकार ने किया था संघर्ष

-10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के तत्कालीन …

Trending Videos