सलमान खान का शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) हमेशा ही अपनी थीम और कंटेस्टेंट की वजह से चर्चा में रहता है। मेकर्स हर बार दर्शकों को लुभाने के लिए कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। इस बार भी मेकर्स कुछ बड़ा बदलाव करने वाले हैं। जानिए ऐसे कौन से बड़े बदलाव हैं जो ‘बिग बॉस 13’ में हो सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार दर्शकों को ‘बिग बॉस’ में हॉरर थीम (Horror Theme) देखने को मिल सकती है। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने अभी तक इस थीम को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। इस समय टीवी पर कई सारे सुपरनैचुरल शो चल रहे हैं। खास बात है कि इन शोज की टीआरपी भी बहुत अच्छी है। ऐसे में हो सकता है कि मेकर्स इन सीरियल से प्रेरित होकर ‘हॉरर थीम’ के बारे में सोच रहे हों।
खबरों की मानें तो इस बार शो का सेट लोनावला नहीं बल्कि मुंबई की फिल्म सिटी में ही बनेगा। एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए फिल्ममेकर ओमंग कुमार ने इस बात का खुलासा किया था। ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता बीते 7 साल से बिग बॉस का सेट डिजाइन कर रहे हैं। उन्होंने एजेंसी से बात करते हुए कहा कि ‘बिग बॉस 13’ का सेट लोनावला से शिफ्ट हो गया है। खबरों की मानें तो इस बार ‘बिग बॉस’ को सलमान खान अकेले होस्ट करते नहीं दिखेंगे।
कहा जा रहा है कि इस बार उनके साथ एक को-होस्ट भी हो सकती है। खास बात यह है कि सलमान ‘बिग बॉस 5’ में संजय दत्त के साथ मिलकर शो होस्ट कर चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बिग बॉस’ के मेकर्स शो को सितंबर-अक्टूबर के बीच में शुरू करना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि इस बार का सीजन 29 सितंबर से ऑनएयर हो सकता है। वहीं शो का ग्रैंड फिनाले 12 जनवरी, 2020 कहा
- पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर 7 दिवसीय राजकीय शोक
- शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार
- दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर
- ‘भारत के महारथी अवार्ड’ से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम
जा रहा है। पिछले सीजन यानी कि ‘बिग बॉस 12’ की बात करें तो यह 16 सितंबर को ऑन एयर हुआ था।
कहा जा रहा है कि इस बार शो में कॉमनर्स को एंट्री नहीं मिलेगी। बीते कुछ सीजन से शो में आम आदमी को आने का मौका मिल रहा था। ऐसे में यह खबर बिग बॉस फैंस को निराश कर सकती है। खबरों की मानें तो इस बार शो में सिर्फ सेलिब्रिटीज ही होंगे।