Breaking News

बीजेपी सांसद ने पैर से निकाला जूता और अपने ही पार्टी के विधायक को धो डाला, वीडियो वायरल

डेस्क : भारतीय जनता पार्टी के सांसद शरद त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी के विधायक राकेश सिंह पर जूतों की बारिश कर दी. मामला संत कबीर नगर का है जहां किसी बैठक के दौरान बीजेपी विधायक और बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी के बीच बहस शुरू हुई लेकिन देखते-देखते यह बहस हाथापाई में तब्दील हो गई. 

विधायक और सांसद किसी मुद्दे को लेकर आपस में भिड़ गए. इसी दौरान बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी ने अपने पैर से जूता निकाला और विधायक को पीटना शुरू कर दिया. पहले विधायक ने 8-10 जूते खाए और उसके बाद जवाब देते हुए सांसद शरद त्रिपाठी पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए. मामला बढ़ता देख वहां मौजूद लोग बीच-बचाव के लिए आगे आए और एक पुलिस अफसर ने सांसद और विधायक को अलग किया.

इस घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने बना लिया. जब हाथापाई हो रही थी तब संत कबीर नगर के कलेक्टर भी वहां मौजूद थे. साथ ही प्रशासन के आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी इस बैठक में शामिल थे. कुछ लोग हाथापाई के बाद इसका वीडियो बनाते हुए देखे गए तो कुछ दोनों लोगों को रोकते भी नजर आए.

दोनों बीजेपी नेताओं के बीच किसी प्रोजोक्ट की आधारशिला पर नाम न होने को लेकर बहस शुरू हुई थी जो बाद में हाथापाई तक जा पहुंची. अब प्रशासन की मौजूदगी में कैमरे के सामने जनप्रतिनिधियों के ऐसे बर्ताव से उनके आचरण पर सवाल उठने लाजमी हैं.

बीजेपी लेगी एक्शन?

इस घटना के बाद बीजेपी विधायक राकेश सिंह बघेल के समर्थकों ने डीएम दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन किया. विधयक समर्थकों की मांग है कि मारपीट करने वाले बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. साथ ही कुछ समर्थकों को कहना है कि बीजेपी सांसद से इस मारपीठ का बदला भी लिया जाएगा.

बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक राकेश सिंह के बीच हुए विवाद की खबर पार्टी आलाकमान को भी लग गई है. यूपी बीजेपी के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद महेंद्र नाथ पांडेय ने मारपीट की घटना की निंदा करते हुए कहा कि हमने इस घटना की जानकारी मांगी है और दोनों नेताओं को लखनऊ बुलाया गया है, इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Check Also

CIHM :: मिथिला के बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय डिग्रियों को प्राप्त करने का सुनहरा अवसर

डेस्क : चाणक्य इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट (सीआईएचएम) हाल ही में यूरोपियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट …

वाचस्पति मिश्र के न्याय दर्शन से मिथिला में बौद्ध दर्शन निष्प्रभावी – शंकर झा

प्रसिद्ध लेखक शंकर झा की कलम से : मिथिला के अद्वैत वेदान्त दर्शन पर बौद्ध दर्शन …

मिथिला विभूति मण्डन मिश्र आदि शंकराचार्य से पराजित नहीं – शंकर झा

प्रसिद्ध लेखक शंकर झा की कलम से : मण्डन मिश्र “पूर्व मीमांसा दर्शन के बड़े प्रसिद्ध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *