डेस्क। एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स का खतरा हो सकता है. एस्ट्राजेनेका कंपनी ने एक केस की सुनवाई के दौरान यूनाइटेड किंगडम हाईकोर्ट में इस बात को स्वीकार किया है. कंपनी ने माना कि कोविड-19 वैक्सीन से TTS जैसे खतरनाक साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. TTS से ब्रेन स्ट्रोक, कार्डियक अरेस्ट का खतरा बढ़ जाता है। बता दें कि एस्ट्राजेनेका वैक्सीन कई देशों में कोविशील्ड और वैक्सजेवरिया नाम से बेची गई थी.
कोरोना महामारी से बचाव के लिए दुनियाभर में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन हुआ. कोरोना की वैक्सीन को लेकर सवाल भी उठते रहे हैं. इस बीच फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने यह स्वीकार किया है कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन का दुष्प्रभाव हो सकता है. इसकी वजह से शरीर में खून के थक्के बन सकते हैं.
प्रसिद्ध डॉक्टर ने बताया कि टीटीएस की वजह से शरीर में खून के थक्के बनने लग जाते हैं. यह ब्लड क्लॉट अगर हार्ट में होता है तो हार्ट अटैक आ सकता है. अगर क्लॉट ब्रेन में होता है तो ब्रेन स्ट्रोक आने का खतरा रहता है.