झंझारपुर मधुबनी/ डॉ.संजीव शमा : अगर आपसे पूछा जाए कि आपने भगवान को देखा है तो आपका जवाब होगा नहीं, लेकिन बदलते दौर में भी सेवा भाव से मदद करने वाले भगवान के शक्ल में लोग नजर आ रहे हैं। इंसानियत की मिसाल पेश करने में एक नाम है किसान सलाहकार मनोज कुमार ठाकुर का । इन्होंने अपने सेवाभाव से यह दिखा दिया कि ड्यूटी पर तैनात सरकारी मुलाजिम सिर्फ कानून की भाषा नहीं पढ़ाते, इंसानियत के लिए भी इनका दिल धड़कता है। इन्होंने इंसानियत की एक अनूठी मिसाल पेश कर एक विक्षिप्त युवक को पानी और फल खिला कर तड़पती जिंदगी को राहत पहुंचाने का काम किया है ।
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
- SLIET एलुमनी एसोसिएशन बिहार चैप्टर की ऑनलाइन बैठक, संत लोंगोवाल के डायरेक्टर ने की अध्यक्षता
ये वाकया मुख्यालय के थाना चौक पर बने चेक पोस्ट पर तैनात किसान सलाहकार मनोज कुमार ठाकुर ने कर दिखाया है । किसान सलाहकार द्वारा विक्षिप्त युवक को पानी पिलाकर उसके प्यास को बुझाने का कृत्य भावुक कर देने वाला था । कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते समूची दुनिया में हड़कंप और हंगामा है। करोड़ों लोगों के सामने जीवन का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में ड्यूटी पर तैनात कोरोना वारियर्स की कहानियां आए दिन सामने आ रही है जो भावुक कर देने वाली है। इंसानियत की यह अनूठी पटकथा झंझारपुर के किसान सलाहकार मनोज कुमार ठाकुर ने लिखने का काम किया है । चेक पोस्ट पर तैनात श्री ठाकुर ने अपने मातहतों के साथ लगातार मुफलिसी में जीवन गुजारने वाले लोगों के पास पहुंचकर फल,जल और भोजन देने का काम कर रहे हैं।
वहीं लँगड़ा चौक चेक पोस्ट पर तैनात किसान सलाहकार अजय कुमार दास व उनके सहयोगी पब्लिक का कुशलक्षेम पूछते नजर आये । मुफलिसी में जीवन गुजारने वाले लोगों के पास दो वक्त का रोटी भी मुनासिब नहीं है । किसान सलाहकार मनोज कुमार ठाकुर कहते हैं कि कोरोना दुनिया की सबसे बड़ी त्रासदी है । ऐसे हालत में किसी को भूखे मरते नहीं देख सकते । हम कर्मियों का दिल भी इंसानियत के लिए धड़कता है। उन्होंने बताया कि ऐसे गरीब लाचार भूखे प्यासे लोगों को तब तक मदद जारी रखेंगे, जब तक लॉक डाउन की समस्या रहेगी । उन्होंने सोशल मिडिया के माध्यम से तमाम समाजसेवियों और संभ्रांत नागरिकों से गरीबों की मदद के लिए अपील भी किया है। लोगों को बताया है कि यदि किसी को कोई भी परेशानी है, वो इलाकाई थाने के नंबर अथवा पीआरओ को सूचना दे सकते हैं। पुलिस भी हर समय मदद के लिए तैयार है। इन दिनों कोरोना संकमण से बचाव के लिए प्रशासन पूरी मुश्तैदी बरत रही है ।अनुमंडल क्षेत्र में प्रचार वाहनों से कोरोना को लेकर एहतियात बरतने का संदेश भी प्रसारित कराया जा रहा है । बावजूद कहीं कहीं लोगों द्वारा इसका पालन ठीक से नहीं किया जा रहा है । सूत्र बताते हैं कि झंझारपुर नगर पंचायत के परतापुर मोहल्ले में सुबह शाम चाय की दुकान पर लोगों का जमावड़ा देखा जा सकता है । किसान सलाहकार के द्वारा किये जा रहे इस नेक काम को लोगों ने काफी सराहा है । विभिन्न चौक चौराहों पर बनाये गये बैरियर से गुजरने वाले लोगों को ये लोग कोरोना के खिलाफ जंग में सोशल डिस्टेंशिंग के महत्व को भी समझा रहे हैं । यह सब कोराना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए लॉक डाउन लगने के बाद का नजारा है। जहां लोगों को बचने के लिए घरों में रहने की हिदायत दे रहे हैं तो खुद परिवार से दूर दिन रात सड़कों पर ड्यूटी कर रहे हैं।
किसान सलाहकार श्री ठाकुर का साथ चौकीदार हरेराम पासवान और पंचायत सचिव सतीश कुमार साफी निःस्वार्थ भाव से दे रहे हैं । सुनसान और वीरान चौराहे पर लोगों की सुरक्षा में ये किसान सलाहकार,पुलिस व अन्य कर्मी मुश्तैद है।