Breaking News

COVID 19 :: निगरानी हेतु डीएम की अध्यक्षता में सभी जिलों में कॉर्डिनेशन कमेटी – दीपक कुमार

उत्तर बिहार में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को खोजने, उन्हें इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने और इसकी जानकारी तुरंत मुख्यालय को देने की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए हर जिले में एक कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन किया है। डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी इन मामलों पर नजर रखेगी। 

मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी जिलों में कोरोना वायरस की निगरानी के लिए कॉर्डिनेशन कमेटी गठित की है। सभी जिलों के डीएम को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, पुलिस अधीक्षक, डीडीसी, सूचना जनसंपर्क अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पशुपालन अधिकारी व जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को इसका सदस्य बनाया गया है। वहीं, सभी जिलों के सिविल सर्जन इसके सदस्य सचिव बनाए गए हैं। नगर निगम क्षेत्र में नगर आयुक्त व नगर पालिका व नगर परिषद क्षेत्र में कार्यपालक पदाधिकारी भी इसके सदस्य होंगे।

दीपक कुमार मुख्य सचिव बिहार (फाइल फोटो)

मुख्य सचिव ने आदेश दिया है कि कॉर्डिनेशन कमेटी कोरोना के संदिग्ध मामलों पर नजर रखेगी। कोई मामला सामने आने पर उसके उपचार की व्यवस्था करेगी और प्रतिदिन मुख्यालय को अपनी रिपोर्ट भेजेगी। उत्तर बिहार में कोरोना के खतरे के देखते हुए कमेटी को इसके लक्षण व बचाव के प्रति जागरूक करने की भी जवाबदेही सौंपी गई है।

दरभंगा व मुजफ्फरपुर में कोरोना का संदेश होने पर लगातार जांच की जा रही है। होली पर  घर लौटने वालों को लेकर भी प्रशासन आशंकित है। युद्धस्तर पर उनकी छानबीन व जांच की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है। विदेश यात्रा से लौटने वाल हर व्यक्ति की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

Check Also

CIHM :: मिथिला के बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय डिग्रियों को प्राप्त करने का सुनहरा अवसर

डेस्क : चाणक्य इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट (सीआईएचएम) हाल ही में यूरोपियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट …

वाचस्पति मिश्र के न्याय दर्शन से मिथिला में बौद्ध दर्शन निष्प्रभावी – शंकर झा

प्रसिद्ध लेखक शंकर झा की कलम से : मिथिला के अद्वैत वेदान्त दर्शन पर बौद्ध दर्शन …

मिथिला विभूति मण्डन मिश्र आदि शंकराचार्य से पराजित नहीं – शंकर झा

प्रसिद्ध लेखक शंकर झा की कलम से : मण्डन मिश्र “पूर्व मीमांसा दर्शन के बड़े प्रसिद्ध …