झंझारपुर मधुबनी/डॉ. संजीव शमा : 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला को लेकर सोमवार को प्लस टू पार्वती लक्ष्मी कन्या विद्यालय की छात्राओं द्वारा साइकिल रैली निकाली गयी। साइकिल रैली का शुभारंभ करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद ने स्वयं रैली में भाग लेकर साईकिल चलाते अनुमंडल कार्यालय तक पहुंचे।
जल-जीवन-हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली में जल-जीवन-हरियाली एवं मानव श्रृंखला से संबंधित स्लोगन लिखीं तख्तियां सभी साइकिलों में लगाई गई थीं।रैली में स्कूली छात्राओं के साथ-साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह, विद्यालय के वरीय शिक्षक डॉ.अनिल ठाकुर समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
रैली में साईकिल चलाते जिला शिक्षा पदाधिकारी पहुंचे अनुमंडल कार्यालय
रैली के दौरान आमलोगों से मानव श्रृंखला में भाग लेने का आह्वान किया गया। मौके पर विद्यालय प्रभारी इंदु प्रभा, डॉ. अनिल ठाकुर, डॉ.संजीव शमा, अमरनाथ राय, हरेराम महतो, प्रेम प्रकाश, तिलक महतो, राजदेव महतो, सीमा कुमारी, कल्पना कुमारी, रूप नारायण यादव, सत्यनारायण यादव समेत सैकड़ों छात्राएं शामिल थी ।