Breaking News

कैंप लगाकर बिजली विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं कांटे के कनेक्शन

सूरज अवस्थी (लखनऊ) :: मोहनलालगंज निगोहा क्षेत्र के मीरक नगर के काटा करौंदी गांव मे विधुत विभाग के अधिकारीयो ने कैम्प लगा कर गाव मे विजली से संबंधित लोगों की समस्याएं सुनी और बिजली से संबंधित लोगों की समस्याओं का निवारण भी किया कुछ लोगों के कनेक्शन भी काटे गए सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निगोहा क्षेत्र के कांटा करौंदी गांव के रहने वाले कमल किशोर के द्वारा या कैंप लगवाया गया था जिसमें बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद होकर लोगों की समस्याएं सुनी और बिजली से संबंधित समस्याओं का निस्तारण भी किया गया और 14 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए काटे गए कनेक्शन इन गांव से हैं जैसे मीरख नगर कांटा करौंदी सलेमपुर अचाका आदि गांव के लोगों के कनेक्शन काटे गए कैंप में कुल 40000 रुपए बकाया बिल जमा हुआ जिम में कुल 22 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा किया लोगों से बिजली विभाग के अधिकारी ने जानकारी ली जो बिजली से संबंधित थी जैसे मीटर खराब होना, बिजली का बिल ज्यादा आना, समय से बिल ना निकलना आदि समस्याओं को लेकर या कैंप

लगाया गया था जिसमें बिजली विभाग के के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और ग्रामीणों की कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया और कुछ लोगों को जल्द ही समस्या का निस्तारण का आश्वासन भी दिया गया और लोगों को बताया गया कि बिजली चोरी भी बंद कर दें क्योंकि लोग अभी भी बिजली चोरी कर काम चलाते रहते हैं जिन लोगों का कई सालों से बिजली बिल बकाया पड़ा है उन लोगों के लिए भी टीम गठित कर उनके कनेक्शन काटने का भी आदेश दिया गया है जिनके बकाया बिल बाकी है उनको हिदायत दी गई है कि वह लो जल्द से जल्द बिजली बिल जमा कर दें नहीं तो उन लोगों का कनेक्शन काट दिया जाएगा इस मौके पर बिजली विभाग के अधिकारी सूरज मिश्रा टीवी 2,राजकुमार सिंह टीजी 2, धीरज सिंह लाइनमैन पहली टीम नारेंद्र कुमार प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार,पारसनाथ दिनेश व दूसरी टीम में लाइनमैन अखिलेश कुमार, सुनील पांडेय, पिंच कुमार आदि लोग मौके पर मौजूद रहे यही दो टीमें बनाई गई है जो जाकर बकायेदारों के कनेक्शन चेक करके काट देंगी

(फेसबुक पर  Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं।  TWITER  पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए  YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

Check Also

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

बोर्ड परीक्षाओं में उन्नाव जनपद के टॉपरों को शहीद अजीत कुमार आजाद स्मृति सम्मान – ट्री मैन पुलिस दंपत्ति

उन्नाव। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में प्रियदर्शनी नगर के मनोरंजन पार्क …

पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान ने चकरनगर चकरनगर में जनता से किया संपर्क स्थापित

चकरनगर/इटावा। पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान गांव ललूपुरा में क्वारी नदी व सिंध नदी के …