लखनऊ (मुकेश कुमार) : राजधानी लखनऊ सरोजनी नगर में बड़े जोरों शोरों से मनाया गया पर्यावरण दिवस इस अवसर पर अलीनगर सुनहरा वा नटकुर ,चंद्रावल, बंथरा में पेड़ो को भारी संख्या में लगाए गए और रामानंद सैनी ने बताया कि पेड़ हमारे लिए प्राण वायु प्रदान करते हैं और जाने अनजाने दर्जनों लाभ देते हैं l इनके अभाव में हमारा जिवित
रहना संभव नही हो सकेगा l उपरोक्त बातें आज विश्व पर्यावरण दिवस पर मानव धर्म मन्दिर लखनऊ के प्रांगण में वृक्षारोपण करते हुए समाज सेवी श्री विनीत किशोर जी ने कही l मौका था
एस0 एस0 डी0 पब्लिक स्कूल अली नगर सुनेहरा के प्रबंधक रामानंद सैनी द्वारा आयोजित पर्यावरण संरक्षण पर एक कार्यक्रम में गोष्ठी और उसके बाद पेड़ लगाने का कार्यक्रम हुआ l रामानंद सैनी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य रूप से नींबु, अमरूद, आम व बेल के पेड़ लगाये गये l डॉ अनिमेष जी, प्रशांत, मंजू सैनी, ईशांत और दीपक पाठक
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
ने पेड़ लगाने में मदद की l मानव धर्म मन्दिर लखनऊ के संस्थापक और मानव धर्म के प्रचारक स्वामी रामानंद ने सभी को संकल्प दिलाया कि हम प्रतिवर्ष इसी प्रकार पेड़ लगाते रहेंगे l वही दूसरी और नटकुर के ग्राम प्रधान पवन सिंह ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपनी ग्राम सभा में वृक्षारोपण कराया और ग्राम प्रधान ने बताया के मैं लोगों के साथ संकल्प लिया हूं कि अगर कोई एक पेड़ काटे तो 100 पेड़ लगाएं क्योंकि हमारे जीवन में पेड़ ही ऑक्सीजन देते हैं जिसकी वजह से हमारा जीवन संभव है अगर पेड़ पौधे नष्ट हुए तो जीवन संभव नहीं है यह सब बातें ग्राम प्रधान पवन सिंह जी ने वृक्षारोपण के दौरान कहा और भारी संख्या में पेड़ पौधे लगाए गए