लखनऊ (मुकेश कुमार) : राजधानी लखनऊ सरोजनी नगर में बड़े जोरों शोरों से मनाया गया पर्यावरण दिवस इस अवसर पर अलीनगर सुनहरा वा नटकुर ,चंद्रावल, बंथरा में पेड़ो को भारी संख्या में लगाए गए और रामानंद सैनी ने बताया कि पेड़ हमारे लिए प्राण वायु प्रदान करते हैं और जाने अनजाने दर्जनों लाभ देते हैं l इनके अभाव में हमारा जिवित

रहना संभव नही हो सकेगा l उपरोक्त बातें आज विश्व पर्यावरण दिवस पर मानव धर्म मन्दिर लखनऊ के प्रांगण में वृक्षारोपण करते हुए समाज सेवी श्री विनीत किशोर जी ने कही l मौका था
एस0 एस0 डी0 पब्लिक स्कूल अली नगर सुनेहरा के प्रबंधक रामानंद सैनी द्वारा आयोजित पर्यावरण संरक्षण पर एक कार्यक्रम में गोष्ठी और उसके बाद पेड़ लगाने का कार्यक्रम हुआ l रामानंद सैनी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य रूप से नींबु, अमरूद, आम व बेल के पेड़ लगाये गये l डॉ अनिमेष जी, प्रशांत, मंजू सैनी, ईशांत और दीपक पाठक
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
ने पेड़ लगाने में मदद की l मानव धर्म मन्दिर लखनऊ के संस्थापक और मानव धर्म के प्रचारक स्वामी रामानंद ने सभी को संकल्प दिलाया कि हम प्रतिवर्ष इसी प्रकार पेड़ लगाते रहेंगे l वही दूसरी और नटकुर के ग्राम प्रधान पवन सिंह ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपनी ग्राम सभा में वृक्षारोपण कराया और ग्राम प्रधान ने बताया के मैं लोगों के साथ संकल्प लिया हूं कि अगर कोई एक पेड़ काटे तो 100 पेड़ लगाएं क्योंकि हमारे जीवन में पेड़ ही ऑक्सीजन देते हैं जिसकी वजह से हमारा जीवन संभव है अगर पेड़ पौधे नष्ट हुए तो जीवन संभव नहीं है यह सब बातें ग्राम प्रधान पवन सिंह जी ने वृक्षारोपण के दौरान कहा और भारी संख्या में पेड़ पौधे लगाए गए