Breaking News

घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग, पत्नी की मौत पति बुरी तरह जख्मी

बिहार के गया जिले के भदवर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गुरुवार की देर रात एक घर में घुसकर दंपति को गोली मार दी। इस घटना में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सिंघौता गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद (60) और उनकी पत्नी कुलन देवी (55) रात को खाना खाकर कमरे में सोए हुए थे। इसी दौरान अपराधी घर में पहुंचे और दिनों को गोली मार दी। इस घटना में कुलन देवी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि सुरेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। घायल सुरेंद्र प्रसाद को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। मृतक दंपति का पुत्र गया में रहकर पढ़ाई करता है।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इमामगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है. इस टीम में भदवर थाना और टेक्निकल सेल के अधिकारियों को शामिल किया गया है. गठित टीम घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Trending Videos