Breaking News

मकर संक्रान्ति :: गया में तपोवन महोत्सव का भव्य आयोजन

पटना / गया (संजय कुमार मुनचुन) : मकर संक्रांति के अवसर पर तपोवन में ब्रह्मा के चारों पुत्र के नाम से विख्यात सनत,सनातन,सनक और सनंदन गर्म जल कुंड के समीप आयोजित 5 वें तपोवन महोत्सव का बिहार के  पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार के कर कमलों से द्वीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया। 

कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, शिक्षा एवं विधि मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, सांसद हरी मांझी, विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह, अतरी की विधायिका कुंती देवी, अतरी के पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने इसमें सहयोग प्रदान किया। 

इसके पूर्व जिलाधिकारी ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न से बिहार के पर्यटन मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री, शिक्षा एवं विधि मंत्री तथा कृषि मंत्री का हार्दिक अभिनंदन किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, विधान पार्षद श्री कृष्ण कुमार सिंह, सांसद हरि मांझी, अतरी की विधायिका,एवं अतरी के पूर्व विधायक को अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न से हार्दिक अभिनंदन किया। प्रभारी पदाधिकारी पर्यटन शम्भू शरण पांडये ने जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न से स्वागत किया।

भगवान ब्रह्मा के चारों पुत्र के नाम से है गर्म जल कुंड

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने स्वागत भाषण में कहा कि यह वह स्थल है जहां ब्रह्मा जी के चारों पुत्र सनत, सनातन, सनक और सनंदन ने कई वर्षों तक कठोर तपस्या की थी। उन्हीं के नाम पर चारों गर्म जल कुंड का नाम पड़ा है। यहां भगवान कृष्ण और रुक्मिणी एवं महात्मा बुद्ध ने भी स्नान किया है। उन्होंने कहा कि पहाड़ियों से गिरा हुआ यह एक मनोरम स्थल है। इसके विकास के लिए सरकार द्वारा तपोवन फेज वन के अंतर्गत 89.89 लाख रुपए के लागत से कुंड का सौंदर्यीकरण, जन सुविधा का निर्माण, कैफेटेरिया का निर्माण, पार्किंग एवं चारदीवारी का निर्माण कार्य कराया गया है। तपोवन फेज 2 के अंतर्गत 360.72 लाख रूपए की लागत से गेटवे वर्तमान भवन का जीणोद्धार, बाउंड्री वॉल, पार्क का विकास एवं साइट डेवलपमेंट का कार्य कराया गया है। इसके उपरांत अतरी के पूर्व विधायक कृष्ण नंदन यादव, अतरी की विधायिका कुंती देवी, विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने अपना संबोधन दिया इसके उपरांत बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने संबोधन में तपोवन में सड़क सुरक्षा एवं ठहराव स्थल की सुविधा विकसित करने एवं पर्यटन थाना की मांग की। साथ ही बोधगया से कुर्किहार – गहलोर – तपोवन – राजगीर – जेठिएन – बराबर से बोधगया सर्किट बनाने की मांग की।

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने भी तपोवन महोत्सव के महत्व को बनाए रखना प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भी जिम्मेवारी है यह स्थल बुद्ध से जुड़ा है इसलिए बोधगया से राजगीर तक के रास्ते पर सभी देशों के लोगों की निगाह रहती है। बौद्ध धर्म वाले जब भारत आते हैं तो एक बार इस रास्ते से जरूर गुजरते हैं कि आखिर महात्मा बुद्ध इस रास्ते से होकर क्यों गए थे।उन्होंने कहा कि पर्यटक यहां तभी आएंगे जब सब कुछ अच्छा दिखेगा स्वच्छ और साफ दिखेगा। उन्होंने विधान पार्षद कृष्ण सिंह की बातों का उल्लेख करते हुए कहा कि पर्यटक यदि एक बार कुंड में झांक कर देखेंगे कि यहां गंदगी है तो इस बात दूर दूर तक तक फैला देंगे और फिर कोई यहां नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि कुंड में कपड़े इत्यादि ना धोएं। तथा स्वयं स्वच्छ होकर कुंड में प्रवेश करें। कुंड साफ रहने पर पर्यटकों को आकर्षित करेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि इसे स्वच्छ रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ शहर स्मार्ट दिखता था अब सात निश्चय योजना के अंतर्गत गांव भी स्मार्ट दिखेगा। उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना के अंतर्गत महादलितों के घरों में नल जल, शौचालय, बिजली की सुविधा मुहैया कराई जा रही है तथा महादलित टोलों में नली गली की सुविधा दी जा रही है।


मंत्री शिक्षा एवं विधि सह प्रभारी मंत्री गया जिला कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि तपोवन महोत्सव एवं इस तरह के सभी महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों पर राजकीय महोत्सव का आयोजन माननीय मुख्यमंत्री की पहल पर किया जा रहा है लेकिन महोत्सव की सफलता के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण स्थल है और इसके विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधि की अभिरुचि आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गांव और सुविधा शहर की सुविधा के अंतर को वर्तमान सरकार पाट रही है। अब बिजली केवल शहरों में नहीं बल्कि गांव में भी रहती है। इस बार बरसात ने किसानों से बेवफाई की किसानों को बिजली ने साथ दिया जिसके कारण खेती की जा सकी। गांव में भी अब अच्छी सड़कें और नल का पानी दिख रहा है। तपोवन महोत्सव का शानदार आयोजन करने के लिए उन्होंने जिला प्रशासन एवं सभी पदाधिकारियों को बधाई दी।

सभी पर्यटक स्थलों को विकसित करना सरकार की प्राथमिकता

कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने तपोवन के महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि पर्यटन के विकास से लोगों को रोजगार मिलेगा। सरकार पर्यटन मैप के अनुसार पर्यटन स्थल का विकास कर रही है। सभी पर्यटक स्थलों को विकसित करना सरकार की प्राथमिकता में है। सरकार सभी सांस्कृतिक धरोहर को विकसित कर रही है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सभी पर्यटन क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है तथा इन स्थलों पर राजकीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। हृदय योजना के अंतर्गत बोधगया एवं विष्णुपद क्षेत्र में पर्यटकीय सुविधा के विस्तार के लिए कार्य किये जा रहे हैं।


तपोवन महोत्सव के उद्घाटनकर्ता पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि भारत एक सांस्कृतिक राष्ट्र है और सांस्कृतिक राष्ट्र की राजधानी बिहार का मगध क्षेत्र ही है, जहां सभी धर्मों का समागम स्थल है बौद्ध,जैन, सूफ़ी, सिक्ख, सनातन धर्म सभी के लिए यह दर्शनीय स्थल है। सनातन धर्म वालों के लिए यह मोक्ष भूमि है। पर्यटन विभाग ने इनके विकास के लिए पर्यटन मैप बनाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पर्यटन के बढ़ावा के लिए छोटे-छोटे पर्यटक स्थलों को भी विकसित करने के लिए पर्यटन मैप से जोड़ा गया है। साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में छोटे-छोटे कार्य को भी महत्व दिया जा रहा है। भारत सरकार भी इसके विकास के लिए राशि मुहैया करा रही है। पर्यटन के क्षेत्र में बिहार को महत्त्वपूर्ण स्थान प्राप्त हो चुका है। बिहार के विकास के कारण, सड़कों के जाल के कारण देश विदेश से लोग/ पर्यटक यहां भ्रमण करने आ रहे हैं। आगे भी विकास का कार्य जारी रहेगा। तपोवन के महत्ता की चर्चा करते हुए इसके विकास के लिए सरकार द्वारा कराए गए निर्माण कार्य का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यदि किसी अन्य व्यवस्था की आवश्यकता है तो जिला से प्रस्ताव भेजा जाए राशि उपलब्ध कराई जाएगी। धन्यवाद ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *