Breaking News

बिहार :: सरकारी योजनाओं का लाभ अब सीधे लाभुकों के खातें में – मंत्री महेश्वर हजारी

दरभंगा : सभी कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना ही सरकार का लक्ष्य है और इसी को ध्यान में रखकर अब सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभुकों के खातें में भेजा जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों तथा आवास कर्मियों के लिए स्थानीय बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में आयोजित एक दिवसीय विशेष कार्यक्रम में राज्य के भवन निर्माण विभाग के मंत्री एवं दरभंगा जिला के प्रभारी मंत्री श्री महेश्वर हजारी ने उक्त बाते कही। उन्होनें लाभुकों से कहा कि सरकार के द्वारा उन्हें जो अनुदान राशि दी गई है, उससे समय सीमा के भीतर अपने आवास का निर्माण कराए। इस पैसे को दूसरे कामों में खर्च न करें। उन्होनें लाभुकों को बिचौलियों की बातों में न आने का भी आग्रह किया। 

प्रभारी मंत्री ने कहा कि आवास योजना सहित अन्य विकासात्मक योजनाओं के भौतिक प्रगति के अनुश्रवण के लिए स्थलीय निरीक्षण पर भी विषेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने भी लाभुकों से सरकार के द्वारा दिये गए मॉडल के अनुरूप आवास समय सीमा के भीतर बनवा लेने को कहा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार के द्वारा इस तरह के कई डिजाईन उपलब्ध कराए गए है, जिससें कम खर्च में एवं कम जमीन पर भी सुन्दर तथा मबजूत घर बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में पटना से माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए लाभुकों के बीच स्वीकृत पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना सामान्य के लक्ष्य 49,550 के विरूद्ध अबतक 47,609 लाभुकों का निबंधन हो गया है, बाकी बचे लाभुकों का दो दिनों के अन्दर निबंधन पूरा हो जाएगा। उन्होनें कहा कि कोई भी योग्य व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित न रहें, इसके लिए सर्वे कार्य भी चल रहा है। यह बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ-साथ शौचालय निर्माण के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 12 हजार रूपये की अनुदान राशि भी दी जाएगी। चयनित लाभुकों का जॉब कार्ड भी खुलेगा तथा मनरेगा अभिसरण मद से 90 दिन के समतुल्य मजदूरी का लाभ भी दिया जाएगा। 

कार्यक्रम में खाद्य एवं आपूर्त्ति विभाग के मंत्री मदन सहनी, नगर विधायक संजय सरावगी, जाले विधायक जिवेश मिश्रा, विधान पार्षद अर्जून सहनी, सुनिल सिंह, जिला परिषद् अध्यक्षा गीता देवी, डीआरडीए निदेशक मो. वशीम अहमद, वरीय उप समाहर्त्ता रवीन्द्र कुमार दिवाकर समेत संबंधित अधिकारी एवं इस योजना के लाभुक व अन्य उपस्थित थे।

Check Also

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *