आयुषी प्रियादर्शी : चमकदार चेहरा पाने की इच्छा सभी की होती है. पर क्या आपके चेहरे पर डलनेस आ रही है? इसका मुख्य कारण है पानी की कमी. पानी की कमी से डिहाइड्रेशन होता है और इसका सीधा असर चेहरे पर पड़ता है.
तो आइए हम आपको बताते हैं खुद को हाइड्रेट और ग्लोइंग स्किन, चेहरा पाने के तरीके.
चिया सीड्स
चिया सीड्स को सुपरफूड कहा जाता है. यह ओमेगा 3 फैटी एसिड और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. इसका सेवन चेहरे पर चमक लाने में फायदेमंद होता है.
दालचीनी
पानी में दालचीनी और सेब का एक टुकड़ा उबालकर, इसका पानी छानकर पीना शरीर में खून का संचार सही रखता है और चेहरे पर निखार आता है.
स्ट्रॉबेरी
पानी में स्ट्रॉबेरी का रस मिलाकर पीना चेहरे को साफ करता है. इससे दाग-धब्बे हट जाते हैं.
पुदीने के पत्ते
रोजाना सुबह पुदीने के पत्तों को पानी में उबालकर पीने से चेहरे पर दाग-धब्बे नहीं होते हैं.
- दरभंगा में फर्जी ADM बन धौंस जमाने के मामले में 04 गिरफ्तार
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
शहद
गुनगुने पानी में शहद का सेवन शरीर को स्वस्थ तो रखता ही है, साथ ही चेहरे को भी सुंदर बनाता है.