Breaking News

बिहार :: दरभंगा प्रक्षेत्र में बीते सात दिनों में 167 अभियुक्तों ने पुलिस दबिश के कारण किया सरेंडर – डीआईजी

दरभंगा (विजय सिन्हा) : पुलिस उपमहानिरीक्षक ने 31 दिसंबर से लेकर 6 जनवरी तक कुल 167 अभियुक्तों को पुलिस दबिश के बाद गिरफ्तारी या आत्मसमर्पण करने की जानकारी दी है। इस संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह ने सोमवार को बताया कि दरभंगा में 40, मधुबनी में 43 और समस्तीपुर में 84 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। जिनमें कई शीर्ष अपराधी भी शामिल हैं। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बताया कि समस्तीपुर जिला के अंगार घाट थाना कांड संख्या 1/19 कत्ल मामले के मुख्य आरोपी धर्मशिला देवी एवं मिथिलेश दास को गिरफ्तार किया गया है। पहिया वाहन दो कार एक पिकअप भान एक टेंपो एक मिनी ट्रक एवं और 18000 रुपया बरामद किए गए हैं। 

इस संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बताया कि समस्तीपुर जिला के अंगार घाट थाना कांड संख्या 1/19 के मुख्य आरोपी धर्मशीला देवी एवं मिथिलेश दास को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक देसी पिस्टल के साथ जिंदा कारतूस, एक गोली, एक मैगजीन समेत 9 दो पहिया वाहन, 2 कार, एक पिकअप वान, एक टेंपो, एक मिनी, ट्रक एवं 18000 रुपये बरामद किए गए हैं।

उन्होंने ने बताया कि दरभंगा में यातायात अधिनियम का उल्लंघन करने वाले वाहनों से 1 लाख 1 हजार 900, मधुबनी से 1 लाख 10 हजार 450 और समस्तीपुर से 1 लाख 10 हजार 300, कुल 3 लाख 22 हजार 650 वसूल किए गए हैं। इसके अलावा 1 सप्ताह के अंदर 863 लीटर देशी शराब और 1680 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। वहीं अवैध शराब के साथ दरभंगा से 17, मधुबनी से 20, समस्तीपुर से 14, कुल 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं सदर थाना क्षेत्र के सोनकी ओपी कांड संख्या 474/ 18 की अपहर्ता मधु देवी, बहेड़ी थाना कांड संख्या 4/19 की ललिता कुमारी एवं सिमरी थाना कांड संख्या 152/18कि अपहर्ता सकीना परवीण को बरामद किया गया है।

Check Also

दरभंगा झंझारपुर समेत पांच सीटों को साधेंगे पीएम मोदी

डेस्क। पीएम मोदी आज दरभंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के जरिए पीएम …

एडीजे प्रथम श्री रामाकांत की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

दरभंगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार …

दरभंगा :: 06 मई से 08 मई तक होगा ए.वी.एस.सी/ए.वी.पी.डी का मतदान, बनाए गए 23 मतदान दल

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव-2024 के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *