डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए सोमवार को पटना से नई दिल्ली के लिए एक स्पेशल ट्रेन भेजेगी। यह ट्रेन पटना से 21.30 बजे रवाना होगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं दरभंगा भी से नई दिल्ली के लिए भी ट्रेन भेजी जाएगी। यह ट्रेन 20.30 बजे दरभंगा से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। इसके अलावा मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए शाम पांच बजे रवाना होगी।
वहीं, भारतीय रेलवे की ओर से जयनगर से उधना के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 23 अप्रैल को सुबह 11 बजे जयनगर से उधना के लिए रवाना होगी। दूसरी ट्रेन मंगलवार को दोपहर 2 बजे जयनगर से रवाना होगी। रेलवे ने सहरसा से नई दिल्ली के लिए एक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का भी फैसला किया है।
08014 रांची-भागलपुर समर स्पेशल 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को रांची से 10 फेरे लगाएगी। यह ट्रेन रांची से रात 11:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। 08013 भागलपुर-रांची समर स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को 10 यात्राएं करते हुए भागलपुर से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी। ट्रेन के अगले दिन सुबह 03:30 बजे भागलपुर से रांची पहुंचेगी। यह ट्रेन पूर्वी रेलवे के आसनसोल डिवीजन के चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे सहित विभिन्न श्रेणियां होंगी।
दरअसल, गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने हावड़ा और लाल कुआं और रांची-भागलपुर के बीच दो अलग-अलग समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने शनिवार को दी। 05060 लालकुआं-हावड़ा समर स्पेशल 25 अप्रैल से 27 जून के बीच प्रत्येक गुरुवार को लालकुआं से कुल 10 फेरे चलाएगी। ट्रेन लालकुआं से दोपहर 2 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 9:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।