लखनऊ (मुकेश कुमार) : बन्थरा थाना क्षेत्र के अन्दपुर देव मे आईरा पत्रकार एसोसिएशन जिला पदाधिकारियो ने सरोजनी नगर तहसील मे आईरा पदो की नियुक्ति व सदस्यता ग्रहण हेतु बैठक का आयोजन किया गया ।

बैठक मे जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार ने आईरा के सम्बन्धित जानकारी देते हुए बताया कि एसोसिएशन आज 24 राज्यो में अपना स्थान बना चुकी है। हिन्दुस्तान में ही नही जब्कि विश्व के और दर्जनो देशो मे पत्रकार हक की लड़ाई लड़ रही है।और पत्रकारो के हित के लिए एसोसिएशन की ओर से अनेक लड़ाई लड़ी जा रही है। बैठक मे जिला उपाध्यछ राजीव तिवारी व मथुरा प्रसाद वर्मा ने कहा कि
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
अन्दपुर देव मे सदस्यता ग्रहण हेतु बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे अलग-अलग अखबारों व चैनलो के पत्रकारो ने सक्रीय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर आईरा संगठन के पदाधिकारियो ने कई नये पत्रकारो ने जिला सचिव राजेश कुमार वर्मा की अध्यछता मे दिनेश कुमार गौतम, मुकेश कुमार पासी, निर्मल कुमार, आकाश कुमार, राजू रावत, विवेक कुमार, मुकेश विश्व कर्मा, मिथलेश कुमार, अमित कुमार आदि ने सदस्यता ग्रहण की।