Breaking News

लखनऊ के शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट में है कनिका कपूर का घर, दहशत में 100 से ज्यादा परिवार

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद उनकी सोसाइटी और आसपास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। अपनी सुरक्षा को लेकर सभी लोग परेशान हैं। कनिका उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट में रहती हैं। इस अपार्टमेंट में करीब 100 से ज्यादा परिवार रहते हैं।

शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट के इन परिवारों के लोग घरों में कैद हो गए हैं और उनमें अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता साफ नजर आ रही है। कनिका के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही सोसाइटी में रहने वाले लोगों को हाल-चाल जानने के लिए उनके परिचितों और रिश्तेदारों के फोन भी आने लगे हैं।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी सोसाइटी में पहुंचकर सैनेटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है। टीम कनिका के संपर्क में आए सोसाइटी के लोगों की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।

कनिका के घर काम के लिए आने वाली घरेलू सहायिका से अन्य मकानों तक में भी कोरोना का वायरस फैलने की चिंता लोगों को सता रही है। सुबह से ही यहां के लोग अपने घरों में ही कैद नजर आ रहे हैं।लखनऊ में शुक्रवार को चार और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें एक बॉलीवुड की एक मशहूर गायिका कनिका कपूर भी शामिल हैं। उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। वह कुछ ही दिन पहले ही लंदन से लौटी थीं और लखनऊ के ताज होटल में ठहरी थीं। इसके बाद वह शालीमार ग्रैँड अपार्टमेंट में आयोजित की गई एक पार्टी में भी शामिल हुई थीं। बताया जा रहा है कि लंदन से लौटने की बात उन्होंने किसी को नहीं बताई और सीधे होटल में चली गईं। इस दौरान उनके संपर्क में कई लोग आए थे।

कनिका कपूर में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद पुलिस हरकत में आ गई। जानकारी के मुताबिक, कनिका 14 मार्च को होटल में पहुंची थीं और 16 मार्च को चेक आउट किया था। होटल में उनसे मिलने पांच लोग भी पहुंचे थे। पुलिस अब इन सब लोगों की तलाश में जुट गई है, जिससे इन लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराया जा सके। पुलिस शालीमार गैंट अपाटमेंट भी पहुंची, वहां भी इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि उस पार्टी में कौन कौन लोग शामिल हुए थे।

Check Also

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

बोर्ड परीक्षाओं में उन्नाव जनपद के टॉपरों को शहीद अजीत कुमार आजाद स्मृति सम्मान – ट्री मैन पुलिस दंपत्ति

उन्नाव। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में प्रियदर्शनी नगर के मनोरंजन पार्क …