Breaking News

लखनऊ:माल क्षेत्र में बदमाशों ने मोबाइल कम्पनी के मैनेजर को तमंचा लगाकर की लूट

लखनऊ:माल क्षेत्र में बदमाशों ने मोबाइल कम्पनी के मैनेजर को तमंचा लगाकर की लूट

लखनऊ:माल क्षेत्र में बदमाशों ने मोबाइल कम्पनी के मैनेजर को तमंचा लगाकर की लूट

रामकिशोर रावत

माल,लखनऊ।माल इलाके गोपरामऊ के पास स्थित राजकीय नलकूप के पास देर रात बदमाशों ने ओप्पो मोबाइल कम्पनी के मैनेजर को तमंचा लगाकर एटीएम कार्ड,नकदी ,मोबाइल सहित अन्य कागजात लूटकर फरार होगये।पीड़ित की शोर सुन पहुंचे ग्रामीणों की मदद से डायल 100 और घरवालों को सूचना दी।

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिनाख्त पर एक आरोपी को दबोच लिया।जिससे बाइक की छीनी गयी चाभी बरामदकर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस।गुमसेनागांव निवासी पूर्व प्रधान प्यारेलाल का बेटा संजीत कुमार वर्मा लखनऊ में ओप्पो कम्पनी में मैनेजर पदपर कार्यकर्ता है।

जो रोजाना गांव से ही आता जाता था।मंगलवार रात समय लगभग साढ़े नौ बजे संजीत लखनऊ से बाइक से घर लौट रहा था कि गोपरामऊ चौराहे से रनियामऊ गांव की ओर जाने वाली रोड़ पर मुडा तो चौराहे की तरफ से सीडी डान यूपी 32सीएल8356 सवार दो युवकों ने पीछाकर राजकीय नलकूप के पास लात मारकर गिरा दिया।संजीत के तमंचा सटाकर पिटाई करने लगे।

फिर जेब में रखे साढ़े दस हजार की नकदी,तेरह हजार कीमत का मोबाइल फोन,हेलमेट,दो एटीएम कार्ड,पर्स,डेविड कार्ड और बाइक की चाभी निकाल कर भाग निकले।लुटेरों ने बाइक के पीछे की नम्बर प्लेट का नम्बर मिटा रखा था जब वापस जाने लगे तो आगे प्लेट का नम्बर संजीत ने देख लिया था जिससे लुटेरों का सुराग चल गया।

माल पुलिस की नाक के नीचे हो रही चोरियां,पुलिस बनी तमाशबीन

शोर सुनकर लोग दौड पडे तबतक लुटेरे निकल चुके थे।जिनके मोबाइल से संजीत ने अपने घर और पुलिस को फ़ोन किया।घरवाले और पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस ने पीड़ित की शिनाख्त पर गोपरामऊ चौराहा पहुंचकर दुकानदार रामेश्वर सिंह को धरदबोचा जिसके पास से पीड़ित की छीनी गयी बाइक की चाभी बरामद कर ली।पकड़े गये लुटेरे से पुलिस अन्य लुटेरे के सम्बंध में पूछताछ कर साक्ष्य जुटाने में लगी हैं।

उधर पीड़ित की बाइक को पिता प्यारेलाल टोचिन्न कर रात ही में थाने पर लाये।पुलिस ने लूट को अभी तक गुप्त रखा है। जबकि पीड़ित ने माल थाने पर दी लिखित तहरीर लेकिन माल पुलिस ने अभी तक नहीं दर्ज किया लूट का मुकदमा।

Check Also

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *